Advertisment

सीरिया ने 4 बार किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की डिटेल

सीरियाई शासन ने इस वर्ष कम से कम चार मौकों पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। इनमें अप्रैल में सरीन गैस से किया गया हमला भी शामिल है। इस हमले में कई लोग मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सीरिया ने 4 बार किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की डिटेल

अटैक (फाइल फोटो)

सीरियाई शासन ने इस वर्ष कम से कम चार मौकों पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। इनमें अप्रैल में सरीन गैस से किया गया हमला भी शामिल है। इस हमले में कई लोग मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं।

Advertisment

बुधवार को सीरिया के संघर्ष में हुए मानवाधिकारों के उल्लंघन पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय जांच आयोग (आईआईसीआई) ने कहा कि सीरिया में हुई हिंसा में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कानूनों का उल्लंघन हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, 'सरकारी बलों ने विरोधियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में नागरिकों के खिलाफ लगातार रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया।'

आईआईसीआई ने कहा कि इस प्रकार के विमानों को केवल सीरियाई सेना उड़ाती है। इन विमानों का उपयोग तीन बम हमलों और एक रासायनिक हमले में किया गया था जिसमें 28 बच्चों सहित कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई थी और 293 अन्य घायल हुए थे।

Advertisment

और पढ़ें: पाकिस्तान ने माना उसकी शह पर पल रहे हैं जैश-लश्कर जैसे आतंकी संगठन

रिपोर्ट में ही यह खुलासा किया गया है कि रासायनिक हथियारों के निषेध के लिए संगठन के तथ्य-खोज अभियान को चलाने वाले लोगों ने पोस्टमार्टम के दौरान प्राप्त नमूनों और पड़ोसी देश में उपचार के दौर से गुजर रहे व्यक्तियों के आधार पर बताया कि पीड़ित सरीन जैसे चीज के चपेट में आए थे।

जांचकर्ता क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में इस्तेमाल किए गए बम के टुकड़ों को ढूंढने में सक्षम रहे लेकिन आईआईसीआई ने कहा कि वह यह निर्धारित करने में असमर्थ है कि किस प्रकार के हथियार का उपयोग किया गया था, लेकिन रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि इन हथियारों के कुछ भाग पूर्व सोवियत संघ द्वारा उत्पादित सरीन गैस बम जैसे थे।

Advertisment

दस्तावेज में सीरियाई सशस्त्र बलों द्वारा मार्च और जुलाई के बीच तीन अन्य रासायनिक हमलों की ओर भी इशारा किया गया है जिनमें से कई में क्लोरीन गैस के उपयोग किया गया।

और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिम पर बोलीं सू की, कहा- 'आंतकवादी और मासूमों में फर्क करना चुनौती'

रिपोर्ट में कहा गया है कि खान शेखोन पर किए गए हमले को आयोग द्वारा इस रूप में समझा गया है कि 'रासायनिक हथियारों का उपयोग करके युद्ध अपराधों और एक नागरिक निवास क्षेत्र में अंधाधुंध हमलों को अंजाम दिया गया।'

Advertisment

इसका यह भी मतलब है कि सीरिया ने रासायनिक हथियारों पर रोक की कई अंतर्राष्ट्रीय संधियों और 2013 में पारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2118 का उल्लंघन किया जिसने विभिन्न देशों को अपने सारे रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के लिए 2014 के मध्य तक का समय दिया गया था।

और पढ़ें: युद्ध वाले बयान से नाराज चीन, कहा-शी-मोदी के बीच बनी सहमति का उल्लंघन है आर्मी चीफ रावत का बयान

Source : IANS

syrian govt report Weapon united nation Chemical Weapon 2017 war
Advertisment
Advertisment