US Storm: अमेरिका में हर साल आने वाले भयंकर तूफानों से भारी तबाही होती है. ऐसे की एक तूफान यहां फिर से आया है. बताया जा रहा है कि इस बार तूफान और बवंडर ने पूर्वी अमेरिका को अपने चपेट में ले लिया है. जिससे लाखों घरों में अंधेरा छा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान के चलते विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है. न्यूयॉर्क से लेकर अलबामा तक करीब 10 लाख घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गई है. विनाशकारी तूफान के चलते हजारों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. जिसके चलते हजारों यात्री एयपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस तूफान के चलते पांच करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में पछुवा हवा ने गिराया तापमान, जानें IMD का पूर्वानुमान
इन इलाकों की बत्ती हुई गुल
अग्निशमन विभाग के प्रमुख के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में एक लाख लोग बिजली न आने की वजह से परेशान रहे. जबकि पेंसिल्वेनिया में 95 हजार से ज्यादा लोग विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से परेशान है. वहीं मैरीलैंड में ये संख्या 64 हजार से अधिक बताई गई है. जानकारी के मुताबि, इन इलाकों में अब भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित है और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह एक हजार से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने सोमवार को न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और वाशिंगटन डीसी में हवाईअड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किए.
ये भी पढ़ें: Toshakhana Case: पाकिस्तान के चुनाव आयोग का फैसला, इमरान खान 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
तूफान के चलते कई लोगों की गई जान
बताया जा रहा है कि दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में तूफान के चलते 15 वर्षीय इवाना क्रिस्टोफर किनले की मौत हो गई. बताया जा रहा है ये हादसा उस वक्त हुआ जब किनले अपने दादा के घर गया था, जैसे ही वह कार से बाहर निकला एक पेड़ की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. उधर फ्लोरेंस में 28 वर्षीय एक शख्स पर आसमानी बिजली गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि अमेरिका में बिजली गिरने से मौत होना दुर्लभ बात है. पूरे अमेरिका में हर साल औसतन आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की ही जान जाती है.
HIGHLIGHTS
- पूर्वी अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही
- 10 लाख से ज्यादा घरों की बत्ती गुल
- एक हजार से अधिक उड़ानें प्रभावित
Source : News Nation Bureau