अमरीकी सेना के मुताबिक़ उत्तरी इराक़ में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अमरीकी कार्रवाई में तकरीबन 800 आतंकी मारे गए हैं। मोसुल को आईएस के कब्ज़े से छुड़ाने की मुहीम के तहत मोसुल पर हर तरफ से हमले किये जा रहे हैं, जिनमें अमेरिकी सेना और स्पेशल फोर्सेस के साथ इराक़ी सेना-पुलिस और कुर्द हमलावर भी शामिल हैं।
सेना मोसुल शहर के बेहद करीब पहुँच गई है और माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट भी बतौर जवाब बड़ा हमला करने की तैयारी में है। बकौल अमेरिका, मोसुल में आईएस लड़ाकों की संख्या 3500 से 5000 तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के लिए कुर्दों ने किया बड़ा हमला
सैन्य अभियान की सफलता के लिहाज़ से पिछले हफ्ते का मंगलवार काफी महत्वपूर्ण रहा था। इस दिन इराक़ी सेना ने करीब 20 गांवों पर कब्ज़ा कर लिया था। बुधवार को भी अच्छी बढ़त मिली और आईएस के कई आतंकी गांवों को छोड़कर कर निकल भागे थे।
Source : News Nation Bureau