US Military Chopper Crashed: ऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी नौसेना के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ. हेलिकॉप्टर में करीब 20 सैनिक सवार थे. स्काई न्यूज के मुताबिक, एक अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर डार्विन के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें संभावित हताहतों की आशंका है. ऐसा माना जा रहा है कि V22 ऑस्प्रे हेलीकॉप्टर 20 अमेरिकी नौसैनिकों को ले जा रहा था. सुबह करीब 11 बजे के बाद हेलिकॉप्टर डार्विन के तट से दूर मेलविले द्वीप के पास क्रैश हो गया.
ये भी पढ़ें: Haryana: नूंह में 29 अगस्त तक इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू, शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन
हताहतों के बारे में जानकारी नहीं
एडीएफ ने स्काई न्यूज से पुष्टि की कि हेलीकॉप्टर अमेरिकी कर्मियों को लेकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में कितने सैनिक हताहत हुए हैं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. एडीएफ के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह घटना तिवी द्वीप समूह के सुदूर मेलविले द्वीप पर हुई है. उन्होंने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इस घटना में संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा कर्मी शामिल थे और ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल के सदस्य शामिल नहीं थे." उन्होंने कहा कि, "इस महत्वपूर्ण प्रारंभिक चरण में, हमारा ध्यान घटना की प्रतिक्रिया और इसमें शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है."
ये भी पढ़ें: Mann ki baat Live Update: मन की बात में चंद्रयान 3 की सफलता पर बोल रहे पीएम मोदी
एक महीने पहले भी क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर, चार जवानों की हुई थी मौत
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर प्रीडेटर्स रन अभ्यास में भाग ले रहा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया और तिमोर लेस्ते के प्रतिनिधियों के साथ 500 अमेरिकी कर्मी सैन्य गतिविधियों में शामिल हो रहे थे. बता दें कि इससे करीब एक महीना पहले भी एक ऑस्ट्रेलियाई ताइपन हेलीकॉप्टर अभ्यास के दौरान क्वींसलैंड तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार एडीएफ कर्मियों की मौत हो गई थी.
HIGHLIGHTS
- ऑस्ट्रेलिया में अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
- युद्धाभ्यास के दौरान क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर
- हेलिकॉप्टर में सवार से 20 अमेरिकी नौसैनिक
Source : News Nation Bureau