अमेरिका ने नागरिकों को दी सलाह, पाकिस्तान यात्रा की योजना पर करें पुनर्विचार

अमेरिका द्वारा सोमवार को जारी ताजा यात्रा परामर्श में पाकिस्तान को सामान्य रूप से ‘स्तर तीन’ की श्रेणी में रखा गया है लेकिन बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, पीओके और भारत-पाकिस्तान सीमा समेत देश के कई हिस्सों को सबसे खतरनाक ‘स्तर चार’ श्रेणी में रखा गया है. अमेरिकी नागरिकों को इन स्थानों पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अमेरिका ने नागरिकों को दी सलाह, पाकिस्तान यात्रा की योजना पर करें पुनर्विचार

File Pic (डोनाल्ड ट्रंप)

Advertisment

अमेरिका ने अपने नागरिकों को आतंकवाद के मद्देनजर पाकिस्तान की यात्रा की अपनी योजना पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है और उनसे अशांत बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को आतंकवादी हमलों के कारण सबसे खतरनाक इलाके चिह्नित करते हुए इन स्थानों की यात्रा नहीं करने कहा है.

अमेरिका द्वारा सोमवार को जारी ताजा यात्रा परामर्श में पाकिस्तान को सामान्य रूप से ‘स्तर तीन’ की श्रेणी में रखा गया है लेकिन बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, पीओके और भारत-पाकिस्तान सीमा समेत देश के कई हिस्सों को सबसे खतरनाक ‘स्तर चार’ श्रेणी में रखा गया है. अमेरिकी नागरिकों को इन स्थानों पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है.

विदेश मंत्रालय ने एक यात्रा परामर्श में कहा, ‘पाकिस्तान में और इसके आस पास नागर विमानन परिचालन के लिए खतरों के मद्देनजर संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने नोटिस टू एयरमैन (नोटैम) और/या विशेष संघीय विमानन नियामक (एसएफएआर) के लिए नोटिस जारी किया है।’

विदेश मंत्रालय ने बताया कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में संभावित हमलों का षड्यंत्र रच रहे हैं. उसने कहा, ‘आतंवादियों ने पहले भी अमेरिकी दूतों और राजनयिक संस्थानों को निशाना बनाया है और प्राप्त सूचनाएं बतातीं है कि वे आगे भी ऐसा करना जारी रख सकते हैं.’

Source : PTI

pakistan occupied kashmir Khyber Pakhtunkhwa PoK US NOTAM FAA Travel to restive Balochistan SFAR
Advertisment
Advertisment
Advertisment