हाफिज की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा, उसे गिरफ्तार करो

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा किए जाने के फैसले पर अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हाफिज की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा, उसे गिरफ्तार करो

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (फाइल फोटो)

Advertisment

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा किए जाने के फैसले पर अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। रिहाई को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज सईद को गिरफ्तार किया जाए और उस पर आरोप तय किया जाए।

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के प्रवक्ता हीदर नॉएर्ट ने कहा कि अमेरिका लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी को लेकर कहा, 'हाफिज सईद को गिरफ्तार किया जाए और उस पर आरोप तय किया जाए।'

हीदर ने कहा, लश्कर एक आतंकी संगठन है जिसके आतंकी हमले में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान गई है जिसमें कई अमेरिकी भी शामिल हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा कर दिया था।

रिहाई को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, 'यह साफ है कि आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अब उसका असली चेहरा सबके सामने है।'

इसे भी पढ़ेंः नजरबंद हाफिज सईद हुआ रिहा, कहा-कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा

प्रवक्ता ने कहा, 'उसकी रिहाई ने एक बार फिर से पाकिस्तान सरकार की गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में आतंकियों को मुख्यधारा में शामिल किए जाने की कोशिश की जा रही है।'

नजरबंदी से छूटने के बाद हाफिज ने कहा था, 'कश्मीरियों की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा। मैं कश्मीर के लिए पूरे देश से लोगों को जुटाऊंगा।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

pakistan Mumbai Attack United States Hafiz Saeed Lashkar-e-Toiba
Advertisment
Advertisment
Advertisment