अमेरिका में इस बार राष्ट्रपति चुनाव हिंसक हो गया है. चुनाव नतीजों को लेकर अमेरिका में बवाल मचा है. वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों हथियारों के साथ घुस गए और तोड़फोड़ की. हजारों दंगाइयों ने पुलिस को मुश्किल में डाल दिया और सारे बैरियर्स हटाते हुए इमारत के अंदर पहुंच गए. भीड़ ने कैपिटल में सीनेट के चैंबर में प्रवेश किया और उसे क्षति पहुंचाई. उन्हें रोकने के लिए नेशनल गार्ड को उप-राष्ट्रपति माइक पेंस और फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) की टीमों ने आदेश दिया. इस हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा को लेकर अब तक क्या क्या हुआ है और किसने क्या बोला है, यहां पढ़िए...
200 साल बाद संसद पर ऐसा हमला
अमेरिका में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इस बार जो हालात बिगड़े हैं, शायद ही इससे पहले अमेरिका के इतिहास में ऐसा कुछ हुआ हो. इस बार अमेरिका के लोकतंत्र पर बड़ा हमला हुआ है. इतिहासकारों की मानें तो अमेरिका की संसद में इस वक्त हालात बिगड़े हैं, वैसे हालात ने कम से कम 200 साल में पहली बार यहां की संसद ने देखें हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें- अमेरिकी इतिहास का काला दिन, 200 साल बाद संसद पर ऐसा हमला
डोनाल्ड ट्रंप को आज ही हटाया जा सकता है पद से
पद का ऐसा लालच करना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न सिर्फ भारी पड़ सकता है, बल्कि उन्हें अमेरिकी इतिहास का सबसे बदनुमा दाग भी दे सकता है. कैपिटल बिल्डिंग के बाहर आज जो कुछ हुआ है, उसके बाद रिपब्लिकन पार्टी में ही ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. पूरी खबर यहां पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को आज ही हटाया जा सकता है पद से, महाभियोग की तैयारी
जो बाइडेन की जीत की पुष्टि प्रक्रिया
अमेरिकी लोकतंत्र के गढ़ कही जाने वाली कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हिंसक हमले के बाद कांग्रेस ने फिर से इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के मिलान का संवैधानिक काम शुरू कर दिया है, ताकि 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत की पुष्टि की जा सके. पूरी खबर यहां पढ़ें- वॉशिंगटन हिंसा बाद फिर शुरू हुई जो बाइडेन की जीत की पुष्टि प्रक्रिया
ट्रंप समर्थकों के हंगामे पर बोले बाइडेन
अमेरिका के कैपिटल में हिंसा के बाद रिपब्लिकन पार्टी में ही ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. उपराष्ट्रपति माइक पेंस को इस तरह के आदेश अटार्नी जनरल ने खुद दिए हैं. इस बीच अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हंगामे को राजद्रोह करार दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें- ट्रंप समर्थकों के हंगामे पर बोले बाइडेन- 'यह कोई विरोध नहीं, यह एक विद्रोह है'
ओबामा और बुश का ट्रंप पर निशाना
यूएस कैपिटल पर हिंसा के मद्देनजर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप को कठघरे में खड़ा कर दिया गया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर ने इस हिंसा की निंदा की है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन नवंबर के चुनाव परिणाम के बारे में लगातार झूठ बोला है. पूरी खबर यहां पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और बुश का ट्रंप पर निशाना, ठहराया हिंसा के लिए जिम्मेदार
PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी यह सलाह
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर सियासी खींचतान जारी है. ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर हंगामा किया. अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडनने यूएस कैपिटोल हिल में ट्रंप समर्थकों के हंगामे को राजद्रोह करार दिया है. ट्रंप समर्थकों की हिंसा और हंगामे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए ट्रंप को कुछ ऐसी सलाह दी है...पूरी खबर यहां पढ़ें- अमेरिका में खूनी हिंसा के बाद PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी यह सलाह
ट्रंप समर्थकों की हिंसा पर आया बॉलीवुड रिएक्शन
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर सियासी खींचतान के बीच डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. ट्रंपसमर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर हंगामा किया. हिंसा में अब तक 4 लोगों की मारे जाने गए हैं. इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें- US Capitol Violence: ट्रंप समर्थकों की हिंसा पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा