व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान को लेकर अपनी विदेश नीति पर स्पष्टिकरण देते हुए कहा कि आतंकवाद को समर्थन देकर या उसे अनदेखा कर कोई भी देश अमेरिका का मित्र बना नहीं रह सकता।
व्हाइट हाउस ने कहा कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए गए कड़े कदमों से यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है।
ट्रंप के हालिया फैसलों का हवाला देते हुए व्हाइट हाउस ने उनकी विदेश नीति का फैक्ट शीट में विस्तृत ब्योरा देते हुए कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप हमारे सहयोगियों को यह स्पष्ट कर रहे हैं कि आतंक का समर्थन करके या उसे अनदेखा करके वह अमेरिका के मित्र नहीं बन सकते।'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सुरक्षा सहायता पर रोक लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि सहायता पाने वाले आतंकवाद को समर्थन देकर या उसे अनदेखा करके अमेरिका के दोस्त नहीं हो सकते।
यह भी पढ़ें : आतंकियों से बढ़ी चीन की चिंता, अफगानिस्तान में बनाएगा मिलिट्री बेस
गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से ऐसे स्पष्ट संदेश का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह ठीक तरीके से काम नहीं करने की बात करते हुए साल के शुरुआत में उसे दी जाने वाली करीब दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगा दी थी।
वहीं, पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों से इनकार किया है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिका की सुरक्षा को जो खतरे हैं, उनपर ट्रंप लगातार ध्यान देंगे और कट्टरपंथी इस्लामिक आतंक और इसकी विचारधारा से मुकाबला करने और उसे हराने के प्रयासों को प्राथमिकता देंगे।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु के मदुरई में मंदिर में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक
Source : News Nation Bureau