भारत के प्रति आक्रामकता के लिए चीन की निंदा वाला विधेयक बना कानून

अमेरिकी कांग्रेस के एक द्विदलीय विधेयक में भारत के प्रति चीन के आक्रामक रुख की निंदा की गई है. यह विधेयक अब कानून का रूप ले चुका है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
US Congress

ट्रंप का वीटो खारिज होते ही विधेयक बन गया कानून.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिकी कांग्रेस के एक द्विदलीय विधेयक में भारत के प्रति चीन के आक्रामक रुख की निंदा की गई है. यह विधेयक अब कानून का रूप ले चुका है, क्योंकि सदन ने इस पर ट्रंप के वीटो को खारिज कर दिया. सदन ने 740 अरब अमेरिकी डॉलर के रक्षा नीति विधेयक पर ट्रंप के वीटो को खारिज कर दिया. इस विधेयक में कई अन्य चीजों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की निंदा भी शामिल है.

नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट (एनडीएए) शुक्रवार को कानून बन गया. इसमें एक ऐसा भी प्रस्ताव है जिसमें चीन सरकार से अपील की गई है कि वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत के प्रति सैन्य आक्रामक रुख को खत्म करें. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 दिसंबर को इस विधेयक पर वीटो इस्तेमाल किया था. हालांकि इस विधेयक को डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों का समर्थन हासिल हुआ. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप का कहना था कि इसमें ऐसे प्रावधान हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम दिनों में उनके लिए यह झटके की तरह है.भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, 'आज नए साल के अवसर पर सदन में वोट के साथ संसद ने नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट को कानून बना दिया है. इसमें मेरे प्रस्ताव की कुछ बातें भी शामिल हैं जिसमें चीन से भारत के प्रति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आक्रामक रुख खत्म करने के लिए कहा गया है.' चीन और भारत के बीच पिछले साल मई से ही पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध जारी है. इस गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों ही देशों के बीच कई चरणों की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम निकलकर सामने नहीं आया है.

कृष्णमूर्ति ने कहा, 'वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ चीन की सेना का हिंसक आक्रामक रुख या कहीं भी इस तरह का रुख स्वीकार्य नहीं है और इस कानून में अंकित बातें भारत और दुनिया के अन्य सहयोगियों को नव वर्ष में प्रवेश के साथ समर्थन और एकजुटता का स्पष्ट संदेश देती है.' चीन द्वारा सीमा पर लगातार भारत के प्रति आक्रामक रुख रखने को लेकर नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट में गंभीर चिंता प्रकट की गई है. एनडीएए में कहा गया है कि चीन को 'भारत के साथ मौजूदा राजनयिक तंत्रों के जरिए तनाव कम करने की दिशा में काम करना चाहिए और विवाद को बल पूर्वक निपटाने की कोशिश से बचना चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

INDIA भारत joe-biden Donald Trump Law जो बाइडन डोनाल्ड ट्रंप कानून अमेरिकी कांग्रेस China Agression Indo-Sino Tension चीनी आक्रामकता
Advertisment
Advertisment
Advertisment