अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा के दौरान फाइटर जेट एफ-16, ड्रोन डील और अफगानिस्तान को लेकर सुरक्षा की साझा चिंताओं पर बात हो सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण एशियाई नीति को सार्वजनिक किए जाने के बाद मैटिस की भारत यात्रा शुरू हो रही है। ट्रंप ने अपनी नई अफ-पाक नीति की घोषणा करते हुए इसमें भारत की बड़ी भूमिका का रास्ता साफ किया था, जिसे लेकर पाकिस्तान नाराजगी जाहिर कर चुका है।
पाकिस्तान साफ कर चुका है कि वह अफगानिस्तान में भारत की किसी भी भूमिका के खिलाफ है।
मैटिस, ट्रंप के बेहद खास रहे हैं और वह भारत-अमेरिका संबंधों में नई दिल्ली की बड़ी भूमिका के पक्षधर माने जाते हैं।
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के ऊपर उड़ाए बमवर्षक
मैटिस की मुलाकात रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी होगी। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद होने वाली कैबिनेट-स्तर की पहली भारत यात्रा है।
ट्रंप प्रशासन, अमेरिकी कंपनियों बोइंग और लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित क्रमश: एफ-18 और एफ-16 लडाकू विमानों को भारत को बेचना चाहता है। दोनों कंपनियों ने इन विमानों की असेंबलिंग भारत में करने की पेशकश की है। अपनी यात्रा से पहले मैटिस ने पेंटागन में अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना से मुलाकात की।
मैटिस नई अफगान नीति और भारत-प्रशांत क्षेत्र के मुद्दे पर भी सीतारमण और अन्य भारतीय नेताओं से बातचीत करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, मैटिस भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग की गति तेज करने के इच्छुक हैं और इसे दक्षिण एशिया से लेकर भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लक्ष्य को हासिल करने का एक प्रभावी उपकरण बनाना चाहते हैं।
UN में फर्जी तस्वीर दिखाकर फंस गया पाक, भारत को घेरने की चाल नाकाम
HIGHLIGHTS
- डोनाल्ड ट्रंप की नई अफ-पाकिस्तान नीति की घोषणा के बाद रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं
- यात्रा के दौरान फाइटर जेट एफ-16, ड्रोन डील और अफगानिस्तान को लेकर सुरक्षा की साझा चिंताओं पर बात होने की संभावना
Source : News Nation Bureau