अमेरिका ने बदला रुख, मध्य पूर्व में तैनात रहेगा विमानवाहक पोत

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने तीन दिन पहले कहा था कि 10 महीने से मध्य पूर्व के समंदर में तैनात यूएसएस निमित्ज को हटा लिया जाएगा लेकिन अब अमेरिका ने अपना रुख बदल लिया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
US aircraft carrier to remain in Middle East

मध्य पूर्व में बना रहेगा अमेरिकी विमानवाहक पोत( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय-पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज मध्य पूर्व के सागर में बना रहेगा क्योंकि अमेरिका को ईरान से हमला का सम्भावित खतरा है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने तीन दिन पहले कहा था कि 10 महीने से मध्य पूर्व के समंदर में तैनात यूएसएस निमित्ज को हटा लिया जाएगा लेकिन अब अमेरिका ने अपना रुख बदल लिया है.

यह भी पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंचा आयकर विभाग, बेनामी संपत्ति मामले में हो रही है पूछताछ

पेंटागन के एक्टिंग डिफेंस सेकेरेट्री क्रिस मिलर ने कहा कि यूएसएस निमित्ज अब ऑपरेशन के एरिया में कायम रहेगा. अमेरिकी सरकार ने यह फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया है.

यह भी पढ़ें : PFI करा रहा बाबरी का उदय... फेमस एक्टर ने कहा प्रतिबंध लगाएं अमित शाह

अमेरिका का यह कदम ईरान द्वारा अपने मरहूम सैन्य प्रमुख कासेम सुलेमानी की पहली वर्षगांठ मनाने के बाद सामने आया है. 3 जनवरी, 2020 को सुलेमानी की हत्या बगदाद हवाई अड्डे के पास एक ड्रोन हमले से हुई थी.

Source : IANS

Middle East ईरान अमेरिका Pentagon विमानवाहक पोत US Defense Headquarters US Defense US aircraft carrier अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस निमित्ज अमेरिकी रक्षा मंत्रालय कासेम सुलेमानी
Advertisment
Advertisment
Advertisment