अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को तीन लोगों को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। मोहम्मद अल-गजाली, अबुकर अली अदन और वनास अल-फकीह पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
विदेश विभाग ने कहा कि वे 'अल-कायदा के सहयोगी संगठनों से जुड़े हुए हैं।' जिन्हें अमेरिका के विदेशी आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है।
इन्हें वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने से अमेरिकी न्यायाधिकार क्षेत्र में आने वाली इनकी सारी संपत्ति और लाभ के हित अवरुद्ध हो गए हैं और अमेरिकी नागरिकों पर इनके साथ किसी प्रकार की लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।
अमेरिका इससे पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आंतकी घोषित कर चुका है। वहीं यूएन जमात-उद-दावा के प्रमुख और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।
इसे भी पढ़ें: ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा अंतरराष्ट्रीय आतंकी की सूची में शामिल
Source : News Nation Bureau