अफगानिस्तान में पिछले सप्ताह अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान के तहत शुरू किए गए हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन अलकायदा का बड़ा आतंकवादी मारा गया। यह पाकिस्तान में दो प्रमुख हमलों के लिए जिम्मेदार था।
पाकिस्तान में दर्जनों बेकसूर नागरिकों की जान लेने वाले और कई हमलों में लिप्त रहा अलकायदा का बड़ा आतंकवादी कारी यासिन पूर्वी अफगानिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया।
और पढ़ें: अमेरिका: ओहियो में सिनसिनाटी नाइट क्लब में फायरिंग, एक की मौत, 15 घायल
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये हवाई हमले पकतिका प्रांत में 19 मार्च को किए गए थे।
गौरतलब है कि इस्लामाबाद के मैरिएट होटल में सितंबर 2008 को किए गए हमलों के पीछे कारी यासीन का हाथ था। इन हमलों में 54 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दो अमेरिकी सैन्यकर्मी भी थे।
लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर मार्च 2009 में हुए हमलों में भी कारी यासीन का ही हाथ था।
पेंटागन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'कारी यासीन की मौत इस बात का सबूत है कि इस्लाम को बदनाम करने वाले और जानबूझकर निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादी बचकर नहीं निकल सकते।'
और पढ़ें: अमेरिका ने लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकी को मारा गिराया
Source : IANS