अमेरिका ने आईएसआईएस के ठिकानों को नष्ट करने के लिये पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में सबसे बड़ा गैर परमाणु बम 'GBU-43' गिराया है। यह बम खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस गुफाओं पर गिराए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले से आईएसआईएस को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।
करीब 10 क्विंटल (21,000 पाउंड) वजन के इस बम को 'मदर ऑफ ऑल बम' भी कहा जाता है। इस बम को MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया। नॉन न्यूक्लियर बम होने के बावजूद भी इस बम की मारक क्षमता काफी ज्यादा है। जानते हैं इस बम की खास खूबियां....
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान, शादी के बाद महिलाएं पासपोर्ट में बिना नाम बदले ही कर सकते हैं विदेश यात्रा
इस बम की खास बातें:
- GBU-43/B मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (MOAB) बम जीपीएस गाइडेड है और इसका वज़न 10 क्विंटल है यानि 21,000 पाउंड है।
- किसी सैन्य कार्रवाई में इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है। साल 2003 में इसका पहली बार परीक्षण किया गया था।
- इस बम को 2003 के दौरान इराक युद्ध के समय बनाया गया था।
- इस बम को अमेरिकी सेना के अधिकारी अल्बर्ट वेमोर्ट्स ने विकसित किया था।
- इसे 'मदर ऑफ ऑल बम' के नाम से जाना जाता है।
- अमेरिका के इस बम के बाद रूस ने भी एक बम विकसित किया, जो GBU-43 से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली है। रूस ने इसे फॉदर ऑफ ऑल बम का नाम दिया।
विध्वंसक क्षमता:
- रिपोर्ट के मुताबिक 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स' करीब 20 फुट लंबा है और ब्लास्ट होने से पहले जमीन में 200 फुट तक घुस सकता है। साथ ही कंक्रीट के स्ट्रक्चर में 60 फुट तक घुस सकता है।
- 1000 गज के दायरे में सब कुछ नष्ट कर देता है।
- 1 किलोमीटर के दायरे में लोगों को मार देता है। साथ ही टेंट, छोटे मकान, कार और जीप का विध्वंस कर देता है।
- 1.7 किलोमीटर के दायरे में इसके शॉक वेव से लोगों की मौत हो जाती है। गाड़ियों, ट्रकों और टैंक्स को सड़कों से हटा देता है।
- 2 किलोमीटर के दायरे में लोगों को बहरा कर देता है।
- 5 किलोमीटर के दायरे में घरों के शीशे टूट जाते हैं और जमीन हिल जाती है।
- मशरूम की तरह के बादल 30 किलोमीटर दूर से ही दिख जाते हैं।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का हमला, ट्रंप ने की सेना की तारीफ, उत्तर कोरिया को भी दिया संदेश
Source : News Nation Bureau