US Earthquake: अमेरिका के अलास्का में रविवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद यहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा है कि अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. यूएसजीएस ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस भूकंप का केंद्र 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई में था.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: 206 मीटर से नीचे उतरा यमुना का पानी, DMRC ने शुरू की यह सेवा
वहीं अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा है कि इस घटना को अलेउतियन द्वीप समूह, अलास्का प्रायद्वीप और कुक इनलेट क्षेत्रों में व्यापक रूप से महसूस किया गया. इसके साथ ही यूएसजीएस ने कहा कि इस भूकंप के कारण कहीं भी बहुत कम या ज्यादा भूस्खलन की आशंका नहीं है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि अतिसंवेदनशील इलाकों में कुछ भूस्खलन हो सकता है. बता दें कि ये प्रायद्वीप प्रशांत महासागर में 885 किमी (550 मील) तक फैला हुआ है और इस इलाके में भूकंप आना आम बात है.
Magnitude 7.4 earthquake strikes Alaska Peninsula region, tsunami warning issued, reports Reuters.
— ANI (@ANI) July 16, 2023
अमेरिका में पहले भी आ चुके हैं भूकंप के तेज झटके
बता दें कि अमेरिका में रविवार को आए 7.4 भूकंप के तेज झटकों से भी जबरदस्त झटके पहले भी आ चुके हैं. साल 2021 में भी अलास्का में 8.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस भूकंप के बाद भी सुनामी की चेतावनी जारी की थी, हालांकि, इस भूकंप में यहां कोई नुकसान नहीं हुआ था. उससे पहले साल 2020 में भी अलास्का के दक्षिणी तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता मापी गई थी. इस भूकंप के बाद यहां सुनामी लहरें आईं थी, लेकिन गनीमत ये रही थी कि इस भूकंप और सुनामी में किसी की जान नहीं गई.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को कांग्रेस से बड़ा झटका, अध्यादेश पर पार्टी नहीं देगी साथ
बता दें कि अमेरिका के अलास्का में साल 1964 के मार्च महीने में जबदस्त भूकंप आया था. जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 9.2 मापी गई थी. ये भूकंप इतना खतरनाक था कि इसकी चपेट में आकर एंकरेज इलाका तबाह हो गया था. इस भूकंप के बाद आई सुनामी में अलास्का की खाड़ी के अलावा अमेरिका के पश्चिमी तट और हवाई को भारी नुकसान पहुंचाया था.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका के अलास्का में महसूस किए गए भूकंप के झटके
- रिएक्टर स्केल पर 7.4 थी भूकंप की तीव्रता
- भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी
Source : News Nation Bureau