US Election 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव आज, अबकी बार ट्रंप या बिडेन की सरकार? जानें वोटिंग की टाइमिंग

अमेरिका में नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कल यानी मंगलवार को होगी. भारतीय समय के अनुसार वोटिंग मंगलवार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी. 

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिडन-ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका में नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कल यानी मंगलवार को होगी. भारतीय समय के अनुसार वोटिंग मंगलवार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी. जो बुधवार सुबह साढ़े सात बजे तक जारी रहेगी. वहीं अमेरिकी समय अनुसार मतदान मंगलवार सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा, जो रात 9 बजे तक जारी रहेगा. कई राज्यों में मतदान शुरू होने का समय सुबह 5 बजे भी रखा गया है. कोरोना वायरस के कहर के चलते मतदान के समय को इस बार बढ़ाया गया है.

9 बजे के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे

मंगलवार रात्रि 9 बजे के बाद तय हो जाएगा कि कौन सुपर पावर बनेगा. 9 बजे के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद तय हो जाएगा अमेरिका के राष्ट्रपति कौन बनेंगे? रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप इस बार फिर मैदान में हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बिडेन किस्मत आजमा रहे हैं. बिडेन दो बार अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. 

विजयी प्रत्याशी 20 जनवरी को वाइट हाउस में करेंगे प्रवेश

अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए डोनाल्ड ट्रंप या जो बिडेन को इलेक्ट्रोरल कॉलेज वोट का 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त करना होगा. अमेरिका में इलेक्ट्रोरल कॉलेज के 538 वोट हैं. इसका मतलब जीत के लिए किसी भी एक प्रत्याशी को 270 या इससे अधिक वोट पाना जरूरी होगा. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के विजयी प्रत्याशी 20 जनवरी को वाइट हाउस में प्रवेश करते हैं. यह सिलसिला आजतक टूटा नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

America President Election US Election democrtic
Advertisment
Advertisment
Advertisment