Advertisment

US Forces और S.KOREA USFF के एक कंपोनेंट कमांड की मेजबानी करेगा

यूएस फोर्सेस कोरिया (यूएसएफके) यूएस स्पेस फोर्स (यूएसएसएफ) की एक कंपोनेंट कमांड की मेजबानी करेगा. सूत्रों ने कहा है कि उत्तर कोरिया से बढ़ते मिसाइल खतरों के बीच अमेरिका द्वारा अपनी मुख्य भूमि के बाहर दूसरी क्षेत्रीय अंतरिक्ष कमांड की स्थापना करने की संभावना है.  योनहाप समाचार एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूएसएफके के विंग के तहत स्पेस फोर्स की एक कंपोनेंट कमांड को खोलने का प्लान किया है और यूएसएसएफ इस साल के अंत तक संस्था को अपने संगठनात्मक ढांचे में इसे शामिल कर सकता है.

author-image
IANS
New Update
Joe Biden

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

यूएस फोर्सेस कोरिया (यूएसएफके) यूएस स्पेस फोर्स (यूएसएसएफ) की एक कंपोनेंट कमांड की मेजबानी करेगा. सूत्रों ने कहा है कि उत्तर कोरिया से बढ़ते मिसाइल खतरों के बीच अमेरिका द्वारा अपनी मुख्य भूमि के बाहर दूसरी क्षेत्रीय अंतरिक्ष कमांड की स्थापना करने की संभावना है.  योनहाप समाचार एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि अमेरिकी रक्षा विभाग ने यूएसएफके के विंग के तहत स्पेस फोर्स की एक कंपोनेंट कमांड को खोलने का प्लान किया है और यूएसएसएफ इस साल के अंत तक संस्था को अपने संगठनात्मक ढांचे में इसे शामिल कर सकता है.

दक्षिण कोरिया में परिकल्पित कंपोनेंट कमांड अमेरिका की मुख्य भूमि के बाहर लॉन्च होने वाला यह दूसरा अमेरिकी अंतरिक्ष कमांड मुख्यालय होने की उम्मीद है. सूत्रों का मानना है कि हवाई में स्थित नई यूएसएफके संस्था अंतरिक्ष कोपोनेंट कमांड से छोटा होगी जिसमें लगभग 20 कर्मचारी होंगे.

बताया गया है कि एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद नया कंपोनेंट कमांड उत्तर कोरिया की परमाणु और मिसाइल गतिविधियों से संबंधित वास्तविक समय की जानकारी साझा करने के लिए सैन्य नेटवकिर्ंग सिस्टम से जुड़ जाएगा जिसे सीए4आई के रूप में जाना जाता है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

World News news nation tv nn live US Forces S.KOREA USFF
Advertisment
Advertisment