अमेरिका में ट्रंप सरकार पर आर्थिक संकट, बंदी की कगार पर पहुंचे सरकारी दफ्तर

अमेरिका में ट्रंप सरकार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया है और वो बंदी के कगार पर पहुंच गई है। इसका सबसे बड़ा कारण सीनेटर्स का पारित फंडिंग बिल को खारिज कर देना है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिका में ट्रंप सरकार पर आर्थिक संकट, बंदी की कगार पर पहुंचे सरकारी दफ्तर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका में आर्थिक संकट गहरा गया है जिसकी वजह से सरकारी दफ्तर भी बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। है। इसका सबसे बड़ा कारण सीनेटर्स का पारित फंडिंग बिल को खारिज कर देना है। बीते पांच सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमेरिका आर्थिक संकटों से घिरता हुआ नजर आ रहा है।

जिस बिल को सीनेटर्स ने खारिज कर दिया है उसके जरिए 16 फरवरी तक के लिए फंडिंग सुनिश्चित थी। इस वजह से अमेरिकी सरकार को आधिकारिक तौर पर बंदी का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक बिल को पारित करने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी और उसके मुकाबले 48 सीनेटरों ने बिल के खिलाफ वोटिंग की। सिर्फ पांच डेमोक्रेटिक्स ने बिल के समर्थन में अपना मत दिया।

डेमोक्रेट सीनेटर ने राजनीतिक खतरे का उल्लेख करे हुए स्टॉपगैप स्पेंडिंग पर रोक लगा चुके हैं जिसके बाद अगले दिन यानि की शनिवार को कई सरकारी दफ्तर आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएंगे।

गौरतलब है कि इस आर्थिक संकट का असर कई अमेरिकी सरकारी विभागों पर पड़ेगा और सरकार नौकरी वाली करने वाले लाखों लोगों को बिना सैलरी घर बैठना पड़ेगा।

और पढ़ें: पीएम मोदी ने की लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की वकालत

किसी भी देश में सरकार और सरकारी विभागों को चलाने के लिए जो पैसे की जरूरत होती है उसके लिए फंड देश के संसद से मिलता है।

अमेरिका में इसी को सीनेटर्स कहा जाता है जहां बिल (फंडिंग) को ही खारिज कर दिया गया। हमारे देश में भी साल 1975 में ऐसी स्थिति आ सकती थी लेकिन रात को संसद बुलाकर मनी बिल पास कर दिया गया था।

और पढ़ें: पीएम मोदी भारत के लिये कर रहे बेहतर, हाफिज़ आतंकी नहीं: मुशर्रफ

Source : News Nation Bureau

US Government Fail shuts down
Advertisment
Advertisment
Advertisment