Advertisment

अमेरिका ने तुर्की को एफ-35 विमान के उपकरणों की आपूर्ति पर रोक लगाई

अमेरिका ने यह कदम कई आपत्ति जताने के बावजूद तुर्की द्वारा रूस निर्मित एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने का निर्णय लेने के बाद उठाया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अमेरिका ने तुर्की को एफ-35 विमान के उपकरणों की आपूर्ति पर रोक लगाई

एफ-35 विमान (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका ने तुर्की को एफ-35 लड़ाकू विमानों (F-35 jet) के सहायक उपकरणों की आपूर्ति रोक दी है. उसने यह कदम कई आपत्ति जताने के बावजूद तुर्की द्वारा रूस निर्मित एस-400 मिसाइल सिस्टम (S-400 missile system) खरीदने का निर्णय लेने के बाद उठाया है. 

यह भी पढ़ें- नासा की चेतावनीः मिशन शक्ति में ध्वस्त भारतीय सैटेलाइट का मलबा मानव अंतरिक्ष अभियानों के लिए खतरा

लेफ्टिनेंट कर्नल माइक एंड्र्यूज ने सोमवार को सीएनएन से एक बयान में कहा, 'तुर्की के एस-400 की आपूर्ति रोकने के निर्णय को लंबित करने के कारण तुर्की की एफ-35 के संचालन से संबद्ध आपूर्तियों और गतिविधियों को रोक दिया गया है, वहीं इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर तुर्की से हमारी बातचीत जारी है.'

यह भी पढ़ें- चीन के साथ भारत की भी बढ़ेगी हवाई ताकत, सुखोई एसयू 57 लड़ाकू विमान बेचने पर विचार कर रहा रूस

उन्होंने कहा, 'हमारी एफ-35 साझेदारी को लेकर मौजूदा परिस्थिति का हमें बहुत दुख है, लेकिन रक्षा विभाग हमारी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी में साझा निवेश को बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.'

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान : तालिबान ने उत्तर में नाका चौकियों पर किया हमला, 5 की मौत

यह घोषणा नाटो की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर तुर्की के विदेश मंत्री के एक मंत्री स्तरीय बैठक के लिए वॉशिंगटन रवाना होने के दौरान हुई. एंड्र्यू ने कहा, "अमेरिका तुर्की को उसके एस-400 खरीद के नकारात्मक परिणामों के बारे में लगातार चेतावनी देता रहा है. हम हालांकि स्पष्ट हैं कि एस-400 का अधिग्रहण एफ-35 के अनुकूल नहीं है और एफ-35 कार्यक्रम में तुर्की के शामिल रहने पर खतरा मंडरा रहा है.'

Source : IANS

Turkey US s-400 missile system F-35 jet F-35 jet equipment Russian made S-400 missile system
Advertisment
Advertisment