अमेरिका ने चीन के और नागरिकों पर लगाई वीजा पाबंदी

यह पाबंदी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों अथवा यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट से जुड़े दुष्प्रचार अथवा प्रचार अभियान से संबंधित किसी भी व्यक्ति पर लागू होगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mike Pompeo

चीन के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तेवरों में नही आई कमी.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका विदेशी प्रभाव अभियानों से जुड़े चीन के नागरिकों पर वीजा पाबंदी लगाएगा. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि यह पाबंदी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों अथवा यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट से जुड़े दुष्प्रचार अथवा प्रचार अभियान से संबंधित किसी भी व्यक्ति पर लागू होगी.

यूनाइटेड फ्रंट ऐसे लोगों पर दबाव बनाने के प्रयासों में शामिल है जो उइगुर, तिब्बत और कहीं भी मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन की आलोचना करते हैं. पोम्पिओ ने नए प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि इसके प्रतिरोधी हथकंडों में आलोचकों और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में व्यक्तिगत विवरण ऑनलाइन जारी किए जाना शामिल है. उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद यह दिखाना है कि जो भी व्यवस्था आधारित अंतरराष्ट्रीय क्रम का उल्लंघन करने वाले कार्यों के लिए जिम्मेदार है, उनका अमेरिका में स्वागत नहीं है. 

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नई पाबंदी के दायरे में कितने लोग आएंगे. इन पाबंदियों की घोषणा के बाद चीन ने अमेरिकी सरकार पर राजनीतिक दमन को बढ़ाने का आरोप लगाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध अमेरिका के अपने हितों के लिए ही गैरमुनासिब हैं और इससे अमेरिका की वैश्विक छवि को नुकसान होगा.

Source : IANS/News Nation Bureau

चीन corona-virus कोरोनावायरस china Xi Jinping Visa Restrictions human rights mike pompeo वीजा प्रतिबंध माइक पोम्पिओ
Advertisment
Advertisment
Advertisment