Advertisment

अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश न जाएं, भारत में भी रहें सावधान

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल अडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा कि वे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा न करें। इसमें साथ ही जिक्र है कि भारत में भी यात्रा करने को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि वहां पर भी चरमपंथी तत्व 'सक्रिय' है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश न जाएं, भारत में भी रहें सावधान
Advertisment

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल अडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा कि वे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा न करें। इसमें साथ ही जिक्र है कि भारत में भी यात्रा करने को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि वहां पर भी चरमपंथी तत्व 'सक्रिय' है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी अडवाइजरी में कहा है, 'अमेरिकी सरकार का आकलन है कि दक्षिण एशिया के आतंकी समूह हमला कर सकते हैं। खास कर अमेरिकी प्रतिष्ठानों, नागरिकों और उनके उसके हितों को निशाना बना सकते हैं। अमेरिकी नागरिक अफगानिसस्तान की यात्रा न करें तो बोहतर होगा क्योंकि वहां का कोई भी स्थान हिंसा से सुरक्षित नहीं है।'

ये भी पढ़ें: ट्रैवल बैन के नए आदेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया हस्ताक्षर, बैन की लिस्ट से इराक बाहर

एडवाइजरी में पाकिस्तान के संबंध में भी चेताया गया है। इसके मुताबिक, 'पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन, जातीय समूह तथा दूसरे चरमपंथी हैं जो अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा पैदा करते हैं।'

साथ ही एडवाइज़री में भारत में यात्रा करने पर भी सावधानी बरतनने के लिये कहा गया है। इसमें कहा गया है, 'चरमपंथी भारत में भी सक्रिय हैं। जैसा कि पहले की एजवाइज़री में कहा गया है।'

इसके साथ ही बाग्लदेश को लेकर भी सावधानी बरतने को कहा गया है। अमेरिकी एडवाज़री के अनुसार, 'आतंकियों ने हाल ही में बाग्लादेश के कई ठिकानों पर हमला किया है।'

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के रामेश्वरम में श्रीलंकाई नौसेना ने भारतीय मछुआरों पर चलाई गोली, एक की मौत 

बैंकॉक के पास मेदांता की एयर एंबुलेंस क्रैश, एक पायलट की मौत, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

US Citizens US advisory
Advertisment
Advertisment