अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और उनके अटल संदेश सत्य और अहिंसा का उल्लेख कर भारत को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई दी. इस अवसर पर बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि भारत और अमेरिका अपरिहार्य साझेदार हैं और यह गौरव की बात है कि दोनों देश कूटनीतिक संबंधों की इस साल 75वीं सालगिरह भी मना रहे हैं. उन्होंने अमेरिका में जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय का जिक्र करते हुए पुरजोर शब्दों में कहा कि इस साझेदारी ने हमें एक अभिनव, समावेशी और कहीं मजबूत राष्ट्र बनाया है. जो बाइडन ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी कानून के शासन और मानव स्वतंत्रता और गरिमा की सोच-समझ को साझा करती है. दोनों देशों की साझेदारी हमारे अपने लोगों के बीच गहरे बंधनों से और मजबूत हुई है.
यह लिखा संदेश में
अमेरिका राष्ट्रपति ने भारत को आजादी की 75वीं सालगिरह पर बधाई संदेश देते अपने बयान में कहा, ‘करीब 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोगों द्वारा 15 अगस्त पर भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ ही अमेरिका महात्मा गांधी के सच और अहिंसा के चिरस्थायी संदेश द्वारा निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है. इस साल हम अपने महान लोकतंत्रों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. भारत और अमेरिका अपरिहार्य साझेदार हैं और अमेरिका-भारत की सामरिक साझेदारी कानून के राज और मानव आजादी तथा प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता पर टिकी है.’
As people around the world, including Indian-Americans, celebrate 75th anniversary of India’s independence, the United States joins the people of India to honor its democratic journey, guided by Mahatma Gandhi’s enduring message of truth and non-violence: US President Joe Biden pic.twitter.com/nb8cVimjB4
— ANI (@ANI) August 15, 2022
यह भी पढ़ेंः अगले 25 साल भारत के विकास-भविष्य के लिए महत्वपूर्ण, 5 प्रण का आह्वान
भविष्य में परस्पर संबंध और प्रगाढ़ होने की जताई उम्मीद
इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में दोनों लोकतांत्रिक देश नियम आधारित व्यवस्था की रक्षा करने, वृहद शांति, समृद्धि और सुरक्षा मजबूत करने, मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए एकजुट रहेंगे तथा दुनिया के सामने आ रही चुनौतियां से निपटते रहेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने भी एक अलग बयान में भारत के लोगों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘यह वर्ष हमारे दोनों देशों के लिए खासतौर से सार्थक है क्योंकि हम कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष की एक अहम उपलब्धि का जश्न भी मना रहे हैं . हमारी सामरिक साझेदारी जलवायु से लेकर व्यापार और हमारे लोगों के बीच परस्पर जीवंत संबंधों तक हर क्षेत्र से जुड़ी है. स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो, भारत.’
HIGHLIGHTS
- अमेरिका राष्ट्रपति ने भारत की स्वतंत्रता पर दी बधाई
- बारत-अमेरिकी कूटनीतिक संबंधों को भी किया याद