अमेरिकी अदालत ने CNN रिपोर्टर के व्हाइट हाउस प्रेस पास को बहाल करने का आदेश दिया

अमेरिका की एक संघीय अदालत ने व्हाइट हाउस को आदेश दिया है कि टीवी नेटवर्क सीएनएन के वरिष्ठ पत्रकार जिम एकोस्टा के प्रेस पास को फिर से बहाल कर दे.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमेरिकी अदालत ने CNN रिपोर्टर के व्हाइट हाउस प्रेस पास को बहाल करने का आदेश दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के दौरान जिम एकोस्टा (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी टीवी नेटवर्क सीएनएन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ी जीत मिली है. अमेरिका की एक संघीय अदालत ने व्हाइट हाउस को आदेश दिया है कि टीवी नेटवर्क सीएनएन के वरिष्ठ पत्रकार जिम एकोस्टा के प्रेस पास को फिर से बहाल कर दे. अदालत ने केस चलने तक अस्थायी तौर पर प्रेस पास को बहाल करने का आदेश दिया है. पिछले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने जिम अकोस्टा के प्रेस पास यानी 'हार्ड पास' को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था जिसके बाद उनके व्हाइट हाउस में जाने पर प्रतिबंध लग गया था. इस फैसले के खिलाफ सीएनएन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस प्रशासन पर मुकदमा दायर किया था.

सीएनएन ने मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया था कि यह पत्रकार अकोस्टा के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. इस मुकदमे में डोनाल्ड ट्रंप और उनके दूसरे सहयोगियों को प्रतिवादी बनाया गया था.

अकोस्टा के प्रेस कार्ड रद्द करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स, कम्युनिकेशन्स बिल शाइन के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ, सीक्रेट सर्विस के निदेशक और सीक्रेट सर्विस ऑफिसर 6 आरोपियों में शामिल थे.

प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने व्हाइट हाउस की इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा था कि अकोस्टा का व्यवहार राष्ट्रपति के प्रेस कांफ्रेंस में अनुचित था.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस कांफ्रेंस में उनके और सीएनएन के वरिष्ठ संवाददाता जिम अकोस्टा के बीच तीखी बहस के कारण व्हाइस हाउस ने अगले आदेश तक जिम का प्रेस पास रद्द कर दिया था. जिसके बाद कई समाचार संगठनों के संवाददाताओं ने जिम के प्रति समर्थन जताया था.

अकोस्टा 'एंडरसन कॉपर 360' शो का सीधा प्रसारण करने के लिए व्हाइट हाउस में फिर से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, तभी उन्हें सीक्रेट सर्विस ऑफिसर द्वारा रोक दिया गया.

और पढ़ें : श्रीलंकाई संसद में फिर गतिरोध, सियासी संकट के बीच सोमवार तक स्थगित

वहीं दूसरी ओर दक्षिणपंथी वेबसाइटों और ट्रंप समर्थक विवरणदाताओं ने आरोप लगाया कि अकोस्टा ने व्हाइट हाउस की एक इंटर्न के साथ गलत बर्ताव किया था, जो संवाददाता सम्मेलन के दौरान माइक्रोफोन को उनसे दूर करने का प्रयास कर रही थी.

कुछ मिनटों बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अकोस्टा के अनुचित व्यवहार का हवाला देते हुए पास रद्द करने की घोषणा कर दी थी. सीएनएन और कई बड़े पत्रकारिता समूह व्हाइट हाउस के इस कदम की निंदा कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

white-house USA America Donald Trump अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप CNN Journalist Press Freedom CNN reporter jim acosta Press Card जिम एकोस्टा
Advertisment
Advertisment
Advertisment