अमेरिका से बौखलाया चीन, कहा- अमेरिकी नेता भविष्य के संबंधों के लिए गड्ढा खोद रहे हैं

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी चीन और उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके भविष्य में अमेरिकी प्रशासन के चीन के साथ संबंधों के लिए ‘‘गड्ढा खोद’’ रहे हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
Chinese President Xi Jinping

अमेरिकी नेता भविष्य के संबंधों के लिए गड्ढा खोद रहे हैं: चीन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी चीन और उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके भविष्य में अमेरिकी प्रशासन के चीन के साथ संबंधों के लिए ‘‘गड्ढा खोद’’ रहे हैं.

शिन्हुआ ने अपने एक संपादकीय में कहा कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नौ करोड़ 20 लाख सदस्यों और उनके परिवार के लिए वीजा पांबदी जैसे कदमों ने ‘‘ अमेरिका में चीन विरोधी ताकतों के, अपने राजनीतिक फायदों के लिए चीन-अमेरिका संबंधों पर अंकुश के कुटिल इरादों को फिर से उजागर कर दिया है.’’

दरअसल अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इस प्रकार के वीजा की अवधि 10वर्ष से घटा कर एक माह कर दी, जो ट्रंप प्रशासन द्वारा अपने अंतिम दिनों में अपनाए जा रहे सख्त रवैये को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें:नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा- PM मोदी

संपादकीय में कहा गया है, ‘‘चीन के हितों से जुड़े मुद्दों पर चीन और अमेरिका के संबंधों के सर्वप्रमुख बिंदुओं को लगातार चुनौती दे कर चीन विरोधी नेता चीन के साथ अगले प्रशासन के संबंधों के लिए न सिर्फ गड्ढा खोद रहे हैं, बल्कि अपने राजनीति हित भी साध रहे हैं.’’ इसमें कहा गया है कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को दूर करने को प्राथमिकता देनी चाहिए.

Source : Bhasha

china america china relationship US Leaders
Advertisment
Advertisment
Advertisment