Advertisment

अमेरिकी सांसद ने बाइडेन को लिखा पत्र, मसूद खान को राजदूत के रूप में अस्वीकार करने की मांग 

पिछले दिनों हिजबुल समर्थक मसूद खान को पाकिस्तान ने अमेरिका में अपना नया राजदूत (एंबेसेडर) बनाने का ऐलान किया था.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
joe biden

जो बाइडेन, अमेरिका का राष्ट्रपति( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप लगता रहा है. पाकिस्तान का आतंकवादियों से संबंध अब दुनिया के सामने खुलकर सामने आ चुका है. पाकिस्तान हुकमरान और सेना न सिर्फ आतंकी संगठनों की मदद करते हैं बल्कि दूसरे देशों में खून-खराबा करने की ट्रेनिंग भी देते हैं. यहां तक कि पाकिस्तान सरकार कट्टरपंथियों और आतंकी तत्वों को सरकार में बड़े-बड़े पद से भी नवाजती है. अब पाकिस्तान विदेश सेवा में भी आतंक समर्थकों की तैनाती कर रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पाकिस्तान ने आतंकी कनेक्शन वाले मसूद खान को अमेरिका में राजदूत बनाने का ऐलान किया था. जिसका अमेरिका में जमकर विरोध हो रहा है. आतंकी कनेक्शन के कारण पाकिस्तान को कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेइज्जती झेलनी पड़ी हैं. अब अमेरिकी सांसद ने आतंकी कनेक्शन के कारण मसूद खान (Masood Khan) को अमेरिका में पाकिस्तान का राजदूत बनाने का विरोध किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ सुपर जॉइंट्स का लोगो जारी, देखें कैसा है यह लोगो और कैसे हुआ जारी 

दरअसल, पिछले दिनों हिजबुल समर्थक मसूद खान को पाकिस्तान ने अमेरिका में अपना नया राजदूत (एंबेसेडर) बनाने का ऐलान किया था. अब इस मामले पर अमेरिकी सांसद स्कॉट पेरी ने देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को खत लिखा है. स्कॉट पेरी ने राष्ट्रपति बाइडेन से अपील की है कि वो मसूद खान को अमेरिका के राजदूत के रूप में स्वीकार न करें. अपने खत में अमेरिकी सांसद ने कहा है कि मसूद खान के आंतकी संगठनों को लेकर जिस तरह के विचार रहे हैं, वो चिंताजनक हैं. ऐसे में अमेरिका में राजदूत के तौर पर उनकी नियुक्ति को अस्वीकार कर देना चाहिए.

जो बाइडेन को लिखे गए खत में स्कॉट पेरी ने कहा, 'मुझे इस बात ने प्रोत्साहित किया है कि विदेश विभाग ने पाकिस्तान से नए राजदूत के रूप में मसूद खान को मंजूरी देने पर रोक लगा दी है. मुझे लगता है सिर्फ रोक लगाना काफी नहीं है. मैं आपसे मसूद खान की नियुक्ति को अस्वीकार करने का निवेदन करता हूं. इस जिहादी सोच के व्यक्ति को संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में स्थापित करने के प्रयास को अस्वीकार करें.'

भारतीय सहयोगियों का भी किया जिक्र अपने खत में स्कॉट पेरी ने भारतीय सहयोगियों का भी जिक्र किया है और कहा है कि अमेरिका के लिए इस्लामाबाद का रुख काफी खराब है. उन्होंने लिखा, मसूद खान ने जिहादियों जैसे बुरहान वानी सहित हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों की प्रशंसा की है और हिजबुल मुजाहिदीन के खिलाफ प्रतिबंधों के लिए 2017 में अमेरिका के खिलाफ बयान भी दिए हैं. अपने खत में अमेरिकी सांसद ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने एक सुपर टेररिस्ट स्टेट की पहचान को गले लगा लिया है. 

मसूद खान को पाकिस्तान का एक कट्टरपंथी माना जाता है. मसूद खान को लेकर कहा जाता है कि वो खुद को कश्मीर में मारे गए कई आतंकियों को भी मसीहा बता चुका है. अब अमेरिका जैसे देश में उसकी राजदूत के तौर पर नियुक्ति चर्चा का विषय बनी है. हालांकि फिलहाल इस नियुक्ति पर अमेरिका ने रोक लगा दी है, जल्द ही इसे खारिज किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • मसूद खान को पाकिस्तान का एक कट्टरपंथी माना जाता है
  • मसूद खान है हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों का प्रशंसक
  • स्कॉट पेरी की राष्ट्रपति बाइडेन से अपील, मसूद खान को राजदूत स्वीकार न करें
joe-biden Pak PM Imran Khan US MP writes to Biden demanding not to make Masood Khan ambassador
Advertisment
Advertisment