Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में नहीं है अमेरिका संसद

इस प्रस्ताव पर मतदान से यह स्पष्ट हो गया कि व्हाइट हाउस में स्पष्ट राजनीतिक विभाजन के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में नहीं है

author-image
Aditi Sharma
New Update
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में नहीं है अमेरिका संसद
Advertisment

अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को मतदान किया. हालांकि इस सदन में विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत प्राप्त है. सांसद अल ग्रीन की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए रखे गए प्रस्ताव के पक्ष में महज 95 सांसदों ने वोट किया. जबकि उसके विरोध में 332 लोगों ने वोट डाला. इस प्रस्ताव पर मतदान से यह स्पष्ट हो गया कि व्हाइट हाउस में स्पष्ट राजनीतिक विभाजन के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में नहीं है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका-दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास परमाणु वार्ता को प्रभावित करेगा: उत्तर कोरिया

वहीं एक रैली के लिए नॉर्थ कैरोलीना में मौजूद ट्रंप ने इस बेहद बेवकूफी भरा प्रस्ताव बताया. उन्होंने कहा, 'हमें अभी भी महाभियोग चलाने के खिलाफ बहुमत मिला है और यह सब यहीं खत्म होता है. अब सब काम में जुट जाएं.' सांसद ग्रीन को हालांकि इस मामले में अपने डेमोक्रेट सहयोगियों का भी साथ नहीं मिला है लेकिन उनका कहना है कि वह प्रभाव डालने में सफल रहे. 

यह भी पढ़ें: शक्‍की पति बीवी के दफ्तर में करता था फोन, अमेरिका में हत्या के बाद भाग आया इंडिया, अब मिलेगी सजा

उन्होंने कहा, 'मेरे विचार में वह असफल नहीं हुआ. मेरे विचार में इस बार हमें 95 वोट मिले, जबकि पिछली बार 66 मिले थे. ऐसे में यह बेहतर है. लेकिन हमें 95 वोट मिलें या 5 हमारा लक्ष्य कुछ साबित करने का था.' ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को गिराने में सबसे आगे सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी रहीं.

America America President Impeachment America President Donald Trump us parliamenterian
Advertisment
Advertisment
Advertisment