राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील उत्तम ढिल्लन को व्हाइट हाउस में स्पेशल एडवाइजर बनाया है। वह राष्ट्रपति ट्रंप को नैतिकता और अनुपालन मामलों में सहयोग करेंगे। उत्तम को फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी माना जाता है। वह वित्तीय सेवा समिति के लिए मुख्य निरीक्षण सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं।
ढिल्लन नैतिकता और अनुपालन के मामले में व्हाइट हाउस के कानूनी सलाहकार डोनाल्ड एफ मैकगाह्न के तहत काम करने वाली कानूनी टीम का हिस्सा होंगे।
वित्तीय सेवाओं से जुड़ने से पहले ढिल्लन होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के मादकद्रव्य निरोधक विभाग के प्रमुख के तौर पर तैनात थे।
और पढ़ें: निक्की हेली बनी संयुक्त राष्ट्र की अमेरिकी राजदूत
इससे पहले ढिल्लन न्याय विभाग में सहायक उप महाधिवक्ता, होमलैंड सिक्योरिटी पर सदन की प्रवर समिति के चीफ काउंसेल, अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की नीति समिति के नीति निदेशक और लॉस एंजिलिस में सहायक वकील के पद पर रह चुके हैं।
और पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से आतंकवाद और सुरक्षा पर दिखाई एकजुटता
Source : News Nation Bureau