Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आईएस आतंकवादी नीच, गंदे चूहे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को 'नीच व गंदे चूहे' कहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आईएस आतंकवादी नीच, गंदे चूहे

डोनाल्ड ट्रंप, फाइल फोटो

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को 'नीच व गंदे चूहे' कहा है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कुछ दुष्ट हैं, जो वर्दी पहने बिना किसी कोने में छिपकर घात लगाए रहते हैं। हम जिनके खिलाफ हैं, वे वर्दी नहीं पहनते। वे नीच, गंदे चूहे हैं, जो लोगों को खरीदारी वाले स्थलों और चर्चो में निशाना बनाते हैं।'

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 'ये दुष्ट लोग हैं। जब आप जर्मनी से जंग करते हैं तो उनकी अपनी वर्दी होती है, जापान से युद्ध करते हैं तो भी उनकी अपनी वर्दी होती है और विमानों पर उनके झंडे होते हैं। लेकिन इस वक्त हम नीच, गंदे चूहों से लड़ रहे हैं, जो बीमार और विक्षिप्त है। निश्चित तौर पर हम जीतने जा रहे हैं।'

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जबकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मुस्लिम बहुल कई देशों से यहां आने वालों पर रोक के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं और यह कदम शुक्रवार को उठाया जा सकता है।

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, आपसी सहमति से रद्द हुआ मेक्सिको के राष्ट्रपति निएटो का अमेरिका दौरा

हालांकि आईएस को लेकर ट्रंप की ऐसी तल्ख टिप्पणी पहली बार नहीं आई है। उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान भी इस आतंकवादी संगठन से कड़ाई से निपटने की बात कही थी।

और पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील को दी अहम जिम्मेदारी

Source : IANS

Donald Trump US President IS ISIS fighters
Advertisment
Advertisment