ईरान के हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बड़ी बातें, जानें सिर्फ 10 Points में

ईरान के हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ईरान के हमले से अमेरिका कोई नुकसान नहीं हुआ है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ईरान के हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बड़ी बातें, जानें सिर्फ 10 Points में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : ANI)

Advertisment

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिका ने पहले जहां इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर हमला कर ईरान के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था तो वहीं ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर अपना ले लिया है. ईरान के हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ईरान के हमले से अमेरिका कोई नुकसान नहीं हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के ये 10 प्वाइंट महत्वपूर्ण हैं.

  1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ईरान के हमले से न तो अमेरिका को नुकसान पहुंचा है और न ही अमेरिकी सुरक्षा बलों को. सिर्फ अमेरिकी सैनिक बेस को थोड़ा नुकसान हुआ है.
  2. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किसी भी हालात में ईरान को परमाणु ताकत नहीं बनने देंगे
  3. ट्रंप ने आगे कहा कि वॉर्निंग सिस्टम से हमें पहले ही ईरान के हमले की खबर मिल गई थी
  4. कासिम सुलेमानी यूएस हवाई अड्डे पर हमला करना चाहता था. सुलेमानी ने आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर आतंकवाद को बढ़ावा दिया था. सुलेमानी ने गृहयुद्ध जैसे हालात बनाए थे.
  5. अगर ईरान नहीं सुधरा तो उस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे 
  6. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे इशारे पर कासिम सुलेमानी को मारा गया था. सुलेमानी को बहुत पहले ही मार देना चाहिए था. 
  7. ट्रंप ने कहा कि ईरान की हकीकत चीन, रूस और जर्मनी समझना चाहिए. 
  8. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तेल और गैस के लिए हम किसी पर निर्भर नहीं है. हम खुद तेल की कमी को पूरा करने के लिए सक्षम हैं
  9. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि कासिम सुलेमानी के हाथ अमेरिकी लोगों के खून रंगे हैं.
  10. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के पास अपार शक्ति है. जरूरत नहीं है कि हम अपनी शक्ति का इस्तेमान करें.

Source : News Nation Bureau

Donald Trump iran Iraq US President US military Trump PC
Advertisment
Advertisment
Advertisment