PM इमरान खान को अमेरिकी दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बड़ा झटका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका दिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
PM इमरान खान को अमेरिकी दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बड़ा झटका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बैठक के कुछ दिनों बाद पेंटागन ने पाकिस्तान को 12 करोड़ 50 लाख डॉलर की सैन्य बिक्री को मंजूरी देने के अपने फैसले से कांग्रेस को अवगत कराया, जिसके तहत एफ-16 लड़ाकू विमानों पर नजर रखी जा सकेगी. पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता संबंधी अमेरिका की नीति में दरअसल कोई बदलाव नहीं आया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता पर रोक लगा रखी है.

यह भी पढ़ेंः VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला मामला: कमलनाथ के भांजे को गिरफ्तारी से सोमवार तक अंतरिम राहत

एक राजनयिक सूत्र ने कहा, पेंटागन की यह अधिसूचना पाकिस्तान के लिए फिर से सैन्य सहायता आरंभ किया जाना नहीं दर्शाती है. विमान के लिए 12 करोड़ 50 लाख डॉलर एक मामूली राशि है और यह लड़ाकू विमानों पर चौबीसों घंटे नजर रखने के लिए है. सूत्र ने बताया कि यह विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) के तहत है जिसका अर्थ यह हुआ कि पाकिस्तान को इसके लिए भुगतान करना होगा. इसमें अमेरिकी करदाता का धन शामिल नहीं होगा. इस धन का उपयोग पाकिस्तान में एफ-16 विमानों के प्रयोग पर नजर रखने के लिए 60 अमेरिकी ठेकेदारों के वेतन के भुगतान के लिए किया जाएगा.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता पर रोक लगाने के ट्रम्प के जनवरी 2018 के आदेश में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अधिकारी ने कहा, जैसा कि राष्ट्रपति ने इस सप्ताह दोहराया था, हम हमारे संबंधों के व्यापक स्वरूप के अनुरूप कुछ सुरक्षा सहायता कार्यक्रम बहाल करने पर विचार कर रहे हैं. यह अधिसूचना पेंटागन की ओर से शुक्रवार को कांग्रेस को भेजी गई.

यह भी पढ़ेंःलसिथ मलिंगा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बड़ी बात, करोड़ों क्रिकेट फैंस का जीत लिया दिल

उन्होंने कहा, इस प्रस्तावित बिक्री से विमानों के इस्तेमाल की चौबीसों घंटे निगरानी रखने वाले अमेरिकी कर्मियों की लगातार मौजूदगी के जरिए अमेरिकी प्रौद्योगिकी की रक्षा होगी जिससे अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी. रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने एक बयान में कहा, विदेश मंत्रालय ने एफ-16 कार्यक्रम को सहयोग करने के लिए तकनीकी सुरक्षा दल (टीएसटी) के लिए पाकिस्तान को 12 करोड़ 50 लाख डॉलर की अनुमानित कीमत की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री की मंजूरी देने का निर्णय लिया है.

बयान के अनुसार पाकिस्तान ने पाकिस्तान शांति मुहिम उन्नत एफ- 16 कार्यक्रम के सहयोग में अभियानों पर नजर रखने में मदद के लिए अमेरिकी सरकार से तकनीकी सहयोग सेवा जारी रखने का अनुरोध किया था. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है. उसने हाल में इसका इस्तेमाल भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले के बाद किया था. पेंटागन ने कहा कि इस सहयोग के तहत प्रस्तावित बिक्री से क्षेत्र में मूलभूत सैन्य संतुलन नहीं बिगड़ेगा.

INDIA pakistan imran-khan Donald Trump Terrorist Indian Foreign Ministry Ravish Kumar US President Donald Trump F-16 planes Us sale F-16 planes America monitoring Pakistan Us approves F-16 Action Against Terrorists
Advertisment
Advertisment
Advertisment