US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा फैसला, चुनाव अभियान से वापस लिया अपना नाम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान से अपना नाम वापस लिया. डेमोक्रेट नेताओं और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के लगातार दबाव के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Joe Biden

Joe Biden( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा फैसला लिया है. व्हाइट हाउस की दौड़ से वे पीछे हट गए हैं. चुनाव अभियान से अपना नाम वापस लेते हुए उन्होंने कहा कि मेरा पीछे हटना अमेरिका के हित में हैं. बाइडन ने यह फैसला डेमोक्रेट नेताओं के साथ-साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा दिए जा रहे प्रेशर के कारण लिया है. बता दें, अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसमें उनके सामने डोनाल्ड ट्रंप खड़े हैं.

ट्वीट कर दी जानकारी
बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि वे अब अपने शेष कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहते हैं. अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति पर बन रहा था दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप जो बाइडन पर काफी भारी साबित हुए थे, जिसके बाद से उनकी खूब किरकिरी हो रही थी. इसके अलावा, उनके स्वास्थ्य प्रदर्शन और खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे थे. इस वजह से उन पर दबाव बन रहा था. 

Source : News Nation Bureau

white-house joe-biden Donald Trump Barack Obama us presidential election 2024 American Politics US Election us election news US Election 2024 Joe Biden News Joe Biden Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment