अमेरिका में मंगलवार को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो. बाइडेन मतदाताओं को रिझाने की अंतिम कोशिश में लगे हैं. दोनों उम्मीदवार जनता से ऐसे समय अमेरिका की बागडोर अपने हाथ में सौंपने की अपील कर रहे हैं जब देश महामारी की चपेट में है जिसका जिक्र हर कदम पर और हर जगह पर मिलता है. देश में नौ करोड़ 30 लाख मतदाता पहले ही वोट डाल चुके हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलिना से लेकर विस्कॉन्सिन तक राष्ट्रपति की पांच रैलियां हैं.
इस बीच, बाइडेन अपना अधिकांश समय पेनसिल्वानिया में गुजार रहे हैं जहां मिलने वाली जीत ट्रंप के रास्ते में बाधा खड़ी कर सकती है. बाइडेन ओहायो पर भी ध्यान दे रहे हैं जहां चार साल पहले ट्रंप ने आठ प्रतिशत अधिक मतों के साथ जीत दर्ज की थी. चुनाव की घड़ी नजदीक आने में अब लगभग 24 घंटे बचे हैं और ट्रंप तथा बाइडेन ने एक-दूसरे को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताने में पूरी ताकत झोंक दी है.
तीन नवंबर को मतदान लेकिन रिजल्ट का इंतजार लंबा
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 3 नवंबर को अमेरिका में मतदान किया जाना है. रिजल्ट भी मंगलवार को आना था लेकिन मतपत्रों की गिनती में समय लगेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कोर्ट ने पेनसिल्वानिया के रिपब्लिकन नेताओं द्वारा 3 नवंबर के तीन दिन बाद तक डाक मतपत्र गिनती में शामिल करने के आग्रह को नामंजूर कर दिया. राष्ट्रपति ने फैसले को निराशाजनक बताया.
बाइडेन का पलड़ा भारी
राष्ट्रपति चुनाव के सर्वे में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से बढ़त बनाए हुए हैं. इस चुनाव में बाइडेन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. फॉक्स न्यूज द्वारा किए गए सर्वे में 52 फीसद मतदाताओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी बिडेन को वोट देने की बात कही है, जबकि 44 फीसद लोग राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करते दिख रहे हैं. इस तरह बिडेन अपने प्रतिद्वंद्वी से 8 फीसद की बढ़त बनाए हुए हैं.
Source : News Nation Bureau