US Elections: अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. चुनाव अभियान के बीच बाइडन ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस देश का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं. मुझे इन पर कभी भी संदेह नहीं था. वे राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं. मैंने इसलिए उन्हें अपना डिप्टी चुना था. बाइडन ने कहा कि कमला प्रथम श्रेणी की शख्सियत हैं. वे सीनेट में भी बहुत अच्छी नेता थीं.
बाइडन आज एक कार्यक्रम में पहुंचे थी. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस में ही उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला की तारीफ की. कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगे कहा कि असलियत यह है कि मुझे लगता है कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए सबसे अधिक योग्य हूं. मैं ट्रंप को एक बार हरा भी चुका हूं. मैं उन्हें फिर से हराऊंगा. बाइडन ने कहा कि चुनाव में अभी लंबा समय है. मैं अभियान में आगे बढ़ता रहूंगा.
इस मायने में अहम है यह टिप्पणी
कमला हैरिस को लेकर बाइडन द्वारा की गई टिप्पणी काफी अहम है. क्योंकि ट्रंप के साथ पहली डिबेट हारने के बाद मांग उठने लगी थी कि बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव अभियान से वापस हटना चाहिए. पहली डिबेट के बाद से ही कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाने की मांग उठने लगी थी. बता दें, हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडन की जुबान फिसल गई थी. उन्होंने गलती से कमला हैरिस को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कह दिया था.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
फंडिंग रोकने की भी धमकी
राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में हैं, मात्र चार माह बचे हैं. बावजूद इसके डेमोक्रेट नेता परेशान हैं. दरअसल, सत्तारूढ़ दल में विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पार्टी के अधिकतर नेता बाइडन के उम्मीदवार बनाए जाने से नाखुश हैं. यहां तक की डेमोक्रेट पार्टी के कई प्रमुख दानादाताओं ने भी धमकी दे डाली है. दानदाताओं का कहना है कि अगर बाइडन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे तो वे पार्टी की फंडिंग रोक देंगे.
Source : News Nation Bureau