फ्लोरिडा की राजधानी में शनिवार को प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक पिकअप ट्रक घुस गया जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रक यातायात बत्ती पर रुका तो प्रदर्शनकारी उसके आसपास जमा हो गए, कुछ लोग वाहन चालक से बात करने लगे. इसके बाद एक अन्य वीडियो में दिखा कि ट्रक की खिड़की पर एक बोतल मारी गई और ट्रक की गति अचानक से बढ़ गई और हड़बड़ाए लोग एक ओर हो गए. इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. प्रदर्शनकारी अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः चीन को आईना दिखाने जी-7 में भारत को शामिल करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, सितंबर तक टाली बैठक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक थोड़ा धीमा हुआ तो कुछ लोग एक ओर हो गए लेकिन कई अब भी नहीं हटे थे. तभी ट्रक की गति तेज हो गई और यह भीड़ को चीरता हुआ आगे बढ़ गया. कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया. टाल्हासी पुलिस ने तत्काल चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने चालक का नाम नहीं बताया है. गौरतलब है कि मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में ले जाए जाने के दौरान फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में शुक्रवार को प्रदर्शन हुए. इनमें से कुछ प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई. फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किए.
यह भी पढ़ेंः चीन से तनातनी के बीच अमेरिका ने स्पेस वॉर में रचा इतिहास, अंतरिक्ष में Space X मिशन लांच
इस सप्ताह तब प्रदर्शन भड़क उठे जब एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया. फ्लॉयड की बाद में चोटों के कारण मौत हो गई. श्वेत अधिकारी डेरेक चाउविन को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उस पर शुक्रवार को थर्ड डिग्री हत्या और मानव वध का आरोप लगाया गया. अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.
Source : News Nation Bureau