अमेरिकी सीनेट ने शुक्रवार को दो वर्षीय बजट समझौते को मंजूरी दे दी, जिससे संघीय सरकार का कामकाज फिर से शुरू हो जाएगा। इस योजना को प्रतिनिधिसभा में भेजा जा रहा है, जहां इसे पारित होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
सीएनएन के मुताबिक, सीनेट में बजट समझौते के पक्ष में 71 और विपक्ष में 28 मत पड़े।
वहीं, गुरुवार रात केंटकी के सीनेटर रैंड पॉल द्वारा विधेयक को पारित होने में अड़ंगा लगाने से एक महीने से भी कम समय में अमेरिकी संघीय सरकार को शुक्रवार तड़के दूसरी बार बंदी का सामना करना पड़ा।
बजट करार में भारी खर्च सीमा से नाराज रिपब्लिकन पार्टी के पॉल ने संशोधन की मांग करते हुए घंटों की देरी की।
पॉल ने कहा, 'आज रात मेरे यहां होने का कारण लोगों को जवाबदेही के लिए मजबूर करना है।'
उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग असहज महसूस करें। मैं चाहता हूं कि वे घर बैठे लोगों को जवाब दें, जिन्होंने कहा था, 'आप राष्ट्रपति ओबामा के समय में राजकोषीय घाटे के खिलाफ थे, लेकिन रिपब्लिकन के घाटे पर आपका क्या रुख है?'
यह भी पढ़ें : अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन, सीनेट में लटका फेडेरल फंडिंग बिल
ऐसा करके पॉल ने मतदान प्रक्रिया शुक्रवार देर रात एक बजे कराने के लिए मजबूर कर दिया।
समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, समझौते में 600 से ज्यादा पृष्ठ हैं, जो बुधवार देर रात जारी हुए, जिसमें बड़े और छोटे प्रावधानों का जिक्र है।
और पढ़ें: मालदीव संकट: डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने फोन पर की बात
Source : IANS