कश्मीरी पंडितों की वापसी को लेकर पीएम मोदी से मिलेंगे अमेरिकी सीनेटर

अमेरिका के एक सीनेटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हिंसक घटनाओं के कारण विस्थापित कश्मीरी पंडितों की स्वदेश वापसी की मांग की है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कश्मीरी पंडितों की वापसी को लेकर पीएम मोदी से मिलेंगे अमेरिकी सीनेटर

पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका (फोटो:@narendramodi)

Advertisment

अमेरिका के एक सीनेटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हिंसक घटनाओं के कारण विस्थापित कश्मीरी पंडितों की स्वदेश वापसी की मांग की है. सीनेटर शेरॉड ब्राउन ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों के स्वेदश में समय से पुनर्वास की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों की गति तेज की जानी चाहिए.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के हालिया घटनाक्रम के संदर्भ में मोदी को पत्र लिखा है. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया.

ब्राउन ने अपने पत्र में लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के हालिया घटनाक्रम के संबंध में मैं अपने पूर्व पत्र के अनुसार फिर कश्मीरी पंडितों के स्वदेश वापसी का समर्थन करता हूं.'

इसे भी पढ़ें:Howdy Modi: अमेरिका के ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी, NRG स्टेडियम में गूंजेगा नमो-नमो

कश्मीर घाटी में अत्यंत अल्पसंख्यक बन चुके कश्मीरी पंडितों के पूरे समुदाय को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने बाद 1990 में उन्हें पलायन करने को मजबूर होना पड़ा.

इसके अलावा, मैंने पहले भी उस सकारात्मक संदेश का समर्थन किया था जो आपकी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुए अन्याय का समाधान की करने की दिशा दिया था.

ब्राउन ने कहा, 'मैं आपसे कश्मीरी प्रवासियों के लिए काम करने का आग्रह करता हूं जिससे उनकी आवाज सुनी जाए. सभी धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अधिकार है जिससे जम्मू-कश्मीर का भविष्य तय होगा.'

PM modi Donald Trump Kashmiri Houston US Senator
Advertisment
Advertisment
Advertisment