अफगानिस्तान (Afghanistan) में शुक्रवार को युद्ध अभियान के दौरान 2 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई. नाटो की अगुवाई वाले रिसोल्यूट सपोर्ट मिशन ने एक बयान में यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से कहा, 'एक अभियान के दौरान दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई.' नाटो की अगुवाई वाले रिसोल्यूट सपोर्ट बल के 16,000 हजार से ज्यादा सैनिक अफगानिस्तान में अफगान बलों को प्रशिक्षण, मदद व सलाह दे रहे हैं. इनमें से अधिकतर अमेरिकी सैनिक हैं.
यह भी पढ़ें- चीन के औद्योगिक पार्क में हुआ विस्फोट, 44 की मौत कई घायल
बता दें कि गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक पवित्र स्थान के निकट नव वर्ष के जश्न के दौरान सिलसिलेवार तीन धमाके हुए जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी वहीदुल्लाह मयार ने कहा, "विस्फोटों में 6 लोग शहीद हो गए. 23 लोग घायल हुए हैं." अफगान सुरक्षा बलों द्वारा देश भर में नवरोज उत्सव के पहले सुरक्षा बढ़ाए जाने के बीच गुरुवार को यह बम हमला हुआ था.
PNB घोटाला : लंदन में नीरव मोदी को किया गया गिरफ्तार, देखें VIDEO
Source : IANS