व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन संकट पर भारत सहित अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव के. जीन पियरे ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा की है. उन्होंने इस खतरे पर चर्चा की कि रूस की आक्रामकता न केवल यूक्रेन के लिए बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है. उन्होंने कहा, इस मुद्दे को लेकर क्वाड में शामिल देशों के साथ बातचीत हुई. बैठक में ब्लिंकन ने रूस के नियमों के आधार पर चुनौतियों पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें : Ukraine पर सैन्य हमले से पहले साइबर अटैक, बाइडन ने फिर दी चेतावनी
क्वाड में भारत की भूमिका के बारे में बात करते हुए उप प्रेस सचिव ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत एक रणनीतिक साझेदारी का निर्माण जारी रखेंगे जो दक्षिण एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करते हैं. उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि भारत दक्षिण एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में एक समान विचारधारा वाला भागीदार है. उन्होंने कहा, पिछले हफ्ते मेलबर्न में बैठक हुई. हम भारत सहित कई महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पश्चिमी नेताओं ने शुक्रवार को मास्को के खिलाफ प्रतिबंध को लेकर प्रतिबद्धता जताई है.
यूक्रेन सीमा के पास 1 लाख रूसी सेना तैनात
यूक्रेन और रूस के बीच रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहा है.
रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को तैनात कर चुका है. सेना की तैनाती ने लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका और नाटो सहयोगियों का कहना है कि रूस एक सैन्य घुसपैठ की योजना बना रहा है. हालांकि रूस ने इस तरह की कोई भी योजना से पहले ही इनकार कर दिया है.
HIGHLIGHTS
- भारत सहित अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कर रहा है कार्य यूएस
- अमेरिका ने कहा, यूक्रेन संकट पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा
- रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को किया तैनात
Source : News Nation Bureau