अमेरिका के मिसौरी में बड़ा रेल हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रेन बेपटरी होकर पलट गई, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. हादसा ट्रक की वजह से हुआ, जो मानवरहित क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने आ गया. मृतकों में से दो लोग ट्रेन में सवार थे, जबकि एक व्यक्ति उस ट्रक में था. इस हादसे के बाद ट्रेन बेपटरी होकर पलट गई, और हर तरफ चीख पुकार मच गई. अधिकारियों ने बताया कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं. हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है.
हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पलटे
जानकारी के मुताबिक, साउथवेस्ट चीफ ट्रेन 4 बीएनएशएफ ट्रैक पर लॉस एंजिलिस से शिकागो जा रही थी. इस हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.42 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, एक मानवरहित क्रॉसिंग पर ये ट्रक ट्रेन की पटरी पर ही खड़ा था. ये इलाका मिसौरी के मेंडन में पड़ता है. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन ने इसे टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेन पलट गई. हादसे के समय ट्रेन में तकरीबन 243 यात्री सवार थे, इसके अलावा ट्रेन में 12 क्रू मेंबर भी सवार थे.
ये भी पढ़ें: मुंबई: कुर्ला में 4 मंजिला इमारत गिरी, 20 से 25 लोगों के दबने की आशंका
राहत-बचाव कार्य जारी
रेल कंपनी का कहना है कि मौके पर स्थानीय प्रशान पहुंच गया है, लोगों की मदद कर रहा है. राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. रिस्पॉन्स टीम को एक्टिव कर दिया गया है, हम आपातकालीन सुरक्षाबलों को मौके पर यात्रियों की मदद के लिए भेज रहे हैं, हमारे कर्मचारी और उनका परिवार लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- अमेरिका में रेल हादसा, 3 की मौत
- ट्रेन के रास्ते में खड़ा था ट्रक
- हादसे के बाद पलट गए ट्रेन के 8 डिब्बे