अमेरिका के मियामी में फ्लोरिडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पास एक फुटओवर ब्रिज ढहने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए। हालांकि घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए फायर फाइटर और डॉक्टर्स की टीम पहुंच गई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात को ट्वीट कर कहा कि वह इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हैं।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'एफआईयू में पुल ढहने की इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए हूं। बहादुर लोग जिंदगियों को बचाने में लगे हैं। आपके साहस के लिए धन्यवाद।'
फ्लोरिडा हाइवे पेट्रोलिंग टीम के अलेज़ांड्रो कैमाचो ने कहा, ' हादसे में कई लोग मारे गए है मुझे अभी नहीं पता कि कितने लोगों की जान गई है'।
पुलिस के मुताबिक, पुल के ढहने से आठ गाड़ियां दब गई हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुल के नीचे कितने लोग दबे हैं।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाले गए एक पोस्ट अनुसार इस ब्रिज का निर्माण महज 6 घंटे मे किया गया था। यह पुल 174 फीट लंबा और 950 टन भारी था।
इस पुल को 2019 में आम जनता के लिए खोला जाना था। इसे 1.42 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किया गया था।
यह भी पढ़ें: राजनयिक उत्पीड़न मामला: पाक ने पूछताछ के लिए भारत में रह रहे उच्चायुक्त को वापस बुलाया
Source : News Nation Bureau