Advertisment

USA: मोंटगोमरी में बिजली लाइन पर अटका प्लेन, काउंटी में चहुंओर अंधेरा

Plane crashed into powerlines in Montgomery County, USA: अमेरिका के मोंटगोमरी काउंटी में अजीब हादसा हो गया है. यहां पॉवरलाइन के ऊपर एक छोटा हवाई जहाज क्रैश हो गया है, जिसकी वजह से लगभग पूरे काउंटी में बिजली गुल हो गई है. मोंटगोमरी की मेन बिजली लाइन के ऊपर ये हादसा हुआ है, जहां हादसाग्रस्त प्लेन बिजली के खंबे पर...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Small plane crashed into powerlines in Montgomery County

Small plane crashed into powerlines in Montgomery County( Photo Credit : Small plane crashed into powerlines in Montgomery County)

Advertisment

Plane crashed into powerlines in Montgomery County, USA: अमेरिका के मोंटगोमरी काउंटी में अजीब हादसा हो गया है. यहां पॉवरलाइन के ऊपर एक छोटा हवाई जहाज क्रैश हो गया है, जिसकी वजह से लगभग पूरे काउंटी में बिजली गुल हो गई है. मोंटगोमरी की मेन बिजली लाइन के ऊपर ये हादसा हुआ है, जहां हादसाग्रस्त प्लेन बिजली के खंबे पर ही अटक गया है. उस प्लेन में तीन लोगों के होने की खबर आ रही है, जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं.

अभी तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं

अमेरिका के मोंटगोमरी काउंटी में ये हादसा रोथवरी ड्राइव और गोशेन रोड (Rothbury Drive and Goshen Road) पर हुआ है, जो रविवार शाम करीब 5.30 बजे हुआ. मोंटगोमरी के फायर एंड रेस्क्यू सर्विस (Montgomery County Fire and Rescue Service) से जुड़े पीट पिरिंगर ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्लेन अभी बिजली की लाइन पर ही अटका हुआ है. लेकिन उसमें तीन लोग सवार हैं. इस हादसे की वजह से पूरे मोंटगोमरी में बिजली गुल हो गई है, क्योंकि प्लेन ऐसी जगह पर अटका है, जहां राहत टीम का पहुंचना मुश्किल हो गया है. 

जानकारी के मुताबिक, प्लेन जमीन से 100 फीट ऊपर अटका हुआ है. उसमें सवार तीनों लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन इस हादसे की वजह से करीब 85 हजार लोगों की आबादी प्रभावित हुई है. 

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में प्लेन क्रैश, कोई हताहत नहीं
  • हादसे की वजह से पूरे इलाकें बिजली गुल
  • जमीन से 100 फीट ऊपर बिजली लाइन पर अटका प्लेन

Source : News Nation Bureau

USA News Montgomery power powercut
Advertisment
Advertisment