व्हाइट हाउस में इस बार नहीं मनेगी दिवाली, 15 साल पुरानी परंपरा टूटी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल व्हाइट हाउस में औपचारिक रूप से दिवाली मनाने की 15 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया, क्योंकि त्योहार महत्वपूर्ण मध्यावधि चुनाव के बीच पड़ गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
व्हाइट हाउस में इस बार नहीं मनेगी दिवाली, 15 साल पुरानी परंपरा टूटी

व्हाइट हाउस, अमेरिका (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल व्हाइट हाउस में औपचारिक रूप से दिवाली मनाने की 15 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया, क्योंकि त्योहार महत्वपूर्ण मध्यावधि चुनाव के बीच पड़ गया है.

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 2003 में दिवाली मनाने की शुरुआत की थी, जिसे बराक ओबामा ने जारी रखा था. परंपरा को जारी रखते हुए ट्रंप ने पिछले साल ओवल ऑफिस में पारंपरिक दीप जलाकर यह त्योहार मनाया था.

इस साल वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को अपनी दिवाली की शुभकामनाएं जारी करते हुए भारतीय मूल के अमेरिकियों के योगदान की सराहना की.

और पढ़ें : नेतन्‍याहू ने पीएम नरेन्‍द्र मोदी पूछा कहां मना रहे हैं दिवाली, मोदी ने दिया मजेदार जबाव

अपने संदेश में उन्होंने कहा, 'जैसा कि लोग इस त्योहार को मनाने के लिए टिमटिमाती लड़ियों से अपने घरों को सजा रहे हैं, मैं दिवाली के मौके पर अमेरिका में हमारे उन दोस्तों की उपलब्धियों की प्रशंसा करना चाहूंगा, जिन्होंने रोजमर्रा के आधार पर हमारे देश में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.'

Source : IANS

white-house USA Donald Trump अमेरिका diwali दिवाली डोनाल्ड ट्रंप US midterm elections Diwali celebrations
Advertisment
Advertisment
Advertisment