अमेरिका-ईरान विवादः ईरान पर नए और बड़े प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

अमेरिका के शक्तिशाली सर्विलांस ड्रोन को मार कर गिराए जाने के बाद यह तनाव अब काफी बढ़ गया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अमेरिका-ईरान विवादः ईरान पर नए और बड़े प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप

Advertisment

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब काफी बढ़ गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नए और बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. हालांकि ट्रंप ने इसके कुछ ही देर पहले कहा था कि यदि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे, तब अमेरिका उसका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है. अमेरिका के शक्तिशाली सर्विलांस ड्रोन को मार कर गिराए जाने के बाद यह तनाव अब काफी बढ़ गया है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘हम ईरान के ऊपर सोमवार से नए बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. ’उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब ईरान के ऊपर से सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे और वह फिर से समृद्ध देश बन जाएगा. यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है. ’

यह भी पढ़ेंः फेसबुक नई डिजिटल मुद्रा लिब्रा के बारे में बोले सह संस्‍थापक क्रिस ह्यूजेस

बता दें कि ईरान ने इस सप्ताह अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया था. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गुरुवार के लिए निर्धारित एक सैन्य हमले के प्लान को वापस ले लिया था, जब उन्हें पता चला था कि इसमें 150 व्यक्ति मारे जाएंगे. उन्होंने कैंप डेविड में वीकेंड के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, ‘मैं 150 ईरानियों को नहीं मारना चाहता. मैं तब तक 150 लोगों या किसी को भी नहीं मारना चाहता जब तक ऐसा अत्यंत जरूरी न हो. ’

यह भी पढ़ेंः IND Vs AFG: मैच मुश्किल था, लेकिन मुझे अपने पर भरोसा था : बुमराह

ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का आग्रह किया है. इस बैठक में खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमले और एक अमेरिकी जासूसी ड्रोन को ईरान द्वारा मार गिराए जाने पर चर्चा होगी. इस बैठक के सोमवार दोपहर तक होने की संभावना है. हाल ही में ईरान ने अमेरिका के शक्तिशाली सर्विलांस ड्रोन को मार गिराया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गए हैं.

America America News Donald Trump america News in Hindi un security council Us Iran Tension Latest America New iran downs drone
Advertisment
Advertisment
Advertisment