Advertisment

वेनेजुएला में जारी मानवीय संकट के लिए अमेरिकी सहायता का दूसरा जत्था पहुंचा कोलंबिया

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यूएसएआईडी ने कहा कि राहत आपूर्ति में स्वच्छता किट और लगभग 3,500 बच्चों के लिए पोषक उत्पाद भी शामिल है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
वेनेजुएला में जारी मानवीय संकट के लिए अमेरिकी सहायता का दूसरा जत्था पहुंचा कोलंबिया
Advertisment

वेनेजुएला में जारी मानवीय संकट के बीच अमेरिकी सहायता आपूर्ति का दूसरा जत्था कोलंबिया-वेनेजुएला सीमा पर पहुंच चुका है. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने बताया कि अमेरिकी वायुसेना का सी-17 माल आपूर्ति विमान शनिवार को मियामी स्थित वायु सैन्यअड्डे से कोलंबिया के कुकुटा पहुंचा.'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, यूएसएआईडी ने कहा कि राहत आपूर्ति में स्वच्छता किट और लगभग 3,500 बच्चों के लिए पोषक उत्पाद भी शामिल हैं. 

मानवीय सहायता का पहला जत्था आठ फरवरी को पहुंचा था जिसमें बच्चों के लिए भोजन, स्वच्छता किट, दवाईयां, रेडी टू ईट भोजन और उच्च ऊर्जा वाले बिस्कुट सहित उत्पाद शामिल थे. वेनेजुएला के स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुआइदो ने शनिवार को सैकड़ों पंजीकृत स्वयंसेवकों से देश में सहायता प्राप्त करने में मदद करने का आग्रह किया. अमेरिका समर्थित अंतरिम राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों से भी मानवीय सहायता आपूर्ति को देश के अंदर आने देने का अपना आग्रह दोहराया.

Source : IANS

USA America Medicines American air force Colombia Venezuela crisis Venezuela human crisis Venezuela crisis news in hindi Relief and rescue operations
Advertisment
Advertisment