वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज अरेजा ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध भड़काने वाले बयानों की निंदा करते हुए इसे शांति के लिए खतरनाक बताया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अरेजा के हवाले से बताया कि ट्रंप का वेनेजुएला में सैन्य विकल्प की संभावना वाले बयान संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।
विदेश मंत्री ने बताया, 'वेनेजुएला ने ट्रंप के प्रतिकूल और युद्ध को भड़काने वाले बयान की निदा की, जो संयुक्त राष्ट्र सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।'
यह भी पढ़ें : नेपाल के सौराहा में बाढ़ का कहर, 200 भारतीयों समेत 600 पर्यटक फंसे
बोलीविया के राष्ट्रपति ईवो मोरेल्स ने शनिवार को वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की सैन्य हस्तक्षेप की उत्सुकता की निंदा की और इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के मौन रहने की भी निंदा की।
मोरेल्स ने ट्वीट कर कहा, 'हम वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की सैन्य हस्तक्षेप उत्सुकता की निंदा करते हैं।'
यह भी पढ़ें : जम्मू- कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर हिजबुल कमांडर यासीन इत्तू ढेर, बुरहान के बाद संभाली थी कमान
Source : News Nation Bureau