फ्रांस में G-7 का सम्मेलन हुआ. पीएम मोदी भी फ्रांस पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से गर्मजोशी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. इस गहरी दोस्ती देख पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. प्रेस मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ मजाक करते नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ गर्मजोशी से मिल रहे हैं और दोनों मजाक करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें - बहुत याराना लगता है...मोदी-ट्रंप का 'दोस्ताना' देख पाकिस्तान हो जाएगा 'खाक'
पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप लोग हमें बात करने दीजिए. हम दोनों बात करते रहेंगे. जब जरूरत पड़ेगी तो आप लोगों को जानकारी देंगे. इस पर मजाक करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन बात नहीं करना चाहते हैं. इसके बाद दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े और फिर पीएम मोदी ने हंसते हुए ट्रंप का हाथ पकड़कर जोर से थपकी दी. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हंसी रोक नहीं पाए. दोनों नेताओं के बीच दोस्ती का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें -भारत की बढ़ती ताकत का दिखा असर, कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप ने 3 बार बदले बयान, अब आया सही रास्ते पर
जी-7 समिट में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखी. ट्रंप की मौजूदगी में कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की दो टूक. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं वे द्विपक्षीय हैं. इसमें हम किसी Third Party को 'कष्ट' नहीं देना चाहते. पीएम मोदी ने कहा, भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले साथ थे और मुझे पूरा विश्वास है कि हम बातचीत से मामला को सुलझा लेंगे.