शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने सुनवाई दो महीने के लिये टाल दी है। अब इस मामले में अगील सुनवाई 14 सितंबर को होगी।
देश के करीब 17 बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर फरार हो चुके शराब कोराबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कार्रवाई को लेकर पहले हुई सुनवाई में अदालत ने उन्हें 6 जुलाई पेश होने का आदेश दिया था।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने माल्या को 4 दिसंबर तक के लिए जमानत दे दी थी। भारत ने माल्या को प्रत्यर्पित किए जाने की मांग रखी है।
और पढ़ें: जेटली ने मुफ्ती से कहा, अलगाववादियों के रास्ते पर चलना है या...
भारत की मांग पर सुनवाई करते हुए पुलिस ने माल्या को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन उन्हें तत्काल जमानत मिल गई थी। माल्या पिछेल साल से लंदन में हैं। इस मामले में सीबीआई की तरफ से देर से दस्तावेज साझा करने के आरोपों को लेकर एजेंसी भी सफाई दे चुकी है।
और पढ़ें: सालाना 20 लाख से कम के करोबारी को कराना होगा जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेश
Source : News Nation Bureau