Advertisment

पुतिन के करीबी को हुआ कोरोना तो रूसी राष्ट्रपति ने खुद को किया आइसोलेट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (russian president vladimir putin) ने अपने दल में एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Vladimir Putin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (russian president vladimir putin) ने अपने दल में एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इसके चलते इस सप्ताह पुतिन की क्षेत्रीय सुरक्षा बैठकों के लिए ताजिकिस्तान की यात्रा भी रद्द कर दी गई है. क्रेमलिन के हवाले से न्यूज एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि व्लादिमीर पुतिन को रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी के साथ पूरी तरह से टीका लगाया गया है. अप्रैल में उन्हें कोरोना की दूसरी खुराक लगी थी. 

गौरतलब है कि दो दिन पहले रूस के राष्ट्रपति कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. उन्होंने रूसी पैरालिंपियनों के साथ भेंट भी की थी. उन्होंने बेलारूस के साथ समन्वय में हुए सैन्य अभ्यास में भाग लिया था और सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के साथ मुलाकात की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना टेस्ट कराया है तो क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि हां, उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और उनकी कोरोना निगेटिव है.

भारत में दैनिक कोरोना मामलों में कुछ दिनों तक लगातार गिरावट के बाद बुधवार को नए कोविड संक्रमण में मामूली वृद्धि देखी गई. पिछले 24 घंटों में, भारत में 27,176 मामले दर्ज किए, जिससे देश में अब तक कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 3,33,16,755 हो गई है. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार दिनों से देश में दैनिक कोविड मामले 30,000 से नीचे रहे.

मंगलवार को कुल 25,404, सोमवार को 27,254 और रविवार को 28,591 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में 284 नए लोगों की मौत के साथ, देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,43 497 हो गई है. पिछले कुछ दिनों से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत पर बनी हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या में भी 11,120 की गिरावट आई है और वर्तमान सक्रिय मामले 3,51,087 हैं, जो कि 2020 की शुरुआत से देश में दर्ज किए गए कुल कोविड संक्रमण का 1.5 प्रतिशत है. इसी अवधि में, कुल 38,012 कोविड-संक्रमित रोगी ठीक हो गए हैं, जिससे देश में कुल रिकवरी 3,25,22,171 हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को कोविड की रिकवरी दर बढ़कर 97.62 प्रतिशत हो गई.

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 82 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.69 प्रतिशत थी, जो पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कुल 54.60 करोड़ (54,60,55,796) कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 24 घंटों में 16,10,829 टेस्ट किए गए. आंकड़ों के अनुसार, अब तक, देश में कोविड के टीकों की 75.89 करोड़ (75,89,12,277) खुराक दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 61,15,690 टीके दिए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 Vladimir Putin Russian president Corona Infection
Advertisment
Advertisment