Advertisment

रूस पर वैगनर का खतरा टला! पुतिन-प्रिगोझिन में इन बातों पर बनी सहमति, जानें कौन बना मीडिएटर

रूस में प्राइवेट आर्मी वैगनर ने यूटर्न ले लिया है. रूस की सख्ती के बाद वैगनर के चीफ के तेवर ढीले पड़ गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Russia

रूस पर वैगनर का खतरा टला( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

रूस पर अब प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के विद्रोह का खतरा टल गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यह राहत की बात है. जहां एक तरफ रूस यूक्रेन से युद्ध लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वैगनर का विद्रोह भारी पड़ सकता था, लेकिन बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको बीच बचाव करने के लिए सामने आ गए. उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के बीच समझौता करा दिया है. 

यह भी पढ़ें : West Bengal Rail Accident : बांकुड़ा में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

रूस में प्राइवेट आर्मी वैगनर ने शनिवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत कर दिया था. उन्होंने सड़कों पर अपने लड़ाकों और टैंकों को उतार दिया था. ये लड़ाके मास्को पर कब्जे की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुतिन की सख्ती के बाद वैगनर चीफ के तेवर ढीले पड़ गए और उन्होंने 12 घंटे में विद्रोह करने का फैसला वापस ले लिया है और प्राइवेट आर्मी अपने कैंपों की ओर लौट गई. 

जानें कौन बना मीडिएटर

पुतिन से बात करने के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको बीच बचाव में आ गए. उन्होंने वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन से बातचीत की. इसके बाद प्रिगोझिन ने यूटर्न लेते हुए अपनी सेना को वापस बुला ली. इसके बाद पुतिन और प्रिगोझिन के बीच समझौता हो गया कि मॉस्को में विद्रोह नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में मौसम का बदला मिजाज, गर्मी से मिली राहत, देखें Video

जानें पुतिन और प्रिगोझिन में क्या हुआ समझौता

क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रूसी सरकार प्रिगोझिन के खिलाफ विद्रोह के मामले में आरोप वापस लेगी और उनके लड़ाकों पर कोई भी मुकदमा नहीं चलेगा. साथ ही वैगनर के जिन लड़ाकों ने विद्रोह नहीं किया था, उन्हें रक्षा मंत्रालय की ओर नौकरी दी जाएगी. साथ ही अब प्रिगोझिन अपने देश रूस को छोड़कर बेलारूस चले जाएंगे. 

russia putin Wagner army Chief Yevgeny Prigozhin Yevgeny Prigozhin Russia coup Russia Wagner Group Mutiny Belarus help putin
Advertisment
Advertisment