सोशल मीडिया पर दो दिग्गजों के बीच जंग छिड़ गई है. एलन मस्क के ट्विटर के सामने आ रहा है मार्क जुकरबर्ग का थ्रेट. इसकी लॉन्चिंग की तैयारी हो रही है. ट्विटर को कड़ी टक्कर देने को लेकर मेटा के थ्रेड को अमेरिका में सबसे पहले लॉन्च किया जा रहा है. इसके बाद 7 जुलाई को एप थ्रेड को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा. थ्रेड एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा. इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा, ये एप प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि इसके फीचर्स ट्विटर से मिलते जुलते हैं. इसमें में टेक्सट बेस्ड इंफॉर्मेशन को साझा किया जा सकेगा.
भारत में ट्विटर के करीब 25 मिलियन एक्टिव यूजर्स
इसके अतिरिक्त फोटो और वीडियो के ऑप्शन भी थ्रेड में मिलेंगे. मेटा के थ्रेड में आपत्तिजनक पोस्ट को एआई के माध्यम से तुरंत डिलीट भी किया जा सकेगा. इसके साथ में ऐसे वीडियो जिससे हिंसा भड़क सकती है उसपर भी लगाम लगेगी. ट्विटर में फिलहाल ऐसा फीचर्स नहीं है. मेटा थ्रेड को भारतीय बाजार में पैठ जमाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
आंकड़े बताते हैं कि भारत में ट्विटर के करीब 25 मिलियन एक्टिव यूज़र्स हैं. जबकि मेटा के फेसबुक के भारत में 497 मिलियन यूजर्स हैं जो ट्विटर से बहुत ज्यादा है. ऐसे में भारत में मेटा के थ्रेट को लोग बड़ी संख्या में अपना सकते हैैं, जिससे एलन मस्क के ट्विटर को बड़ा झटका लग सकता है.
मेटा ने थ्रेड को लॉन्च करने का प्लान बना लिया
एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच पहले से ही कोल्ड वॉर चल रहा है. एलन मस्क के ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन फीस के समय से ही मेटा ने थ्रेड को लॉन्च करने का प्लान बना लिया था. ऐसे में इसका नुकसान सीधे तौर पर ट्विटर को होगा क्योकि थ्रेड में किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- टेक्सट बेस्ड इंफॉर्मेशन को साझा किया जा सकेगा
- थ्रेड को अमेरिका में सबसे पहले लॉन्च किया जा रहा
- ट्विटर के करीब 25 मिलियन एक्टिव यूज़र्स हैं